- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से अफेयर 2 से शादी
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से अफेयर 2 से शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kamal Hassan Birthday : साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ( Kamal Hassan ) 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कमल हासन का जन्म 7 नवंबर, 1954 को परमकुडी, चेन्नई में हुआ था। साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में कर दी थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद जब वो युवा हुए तो सबसे पहले उनकी प्रतिभा 'अपूर्व रागंगल' में देखने को मिली, इसमें उन्होंने बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी मूवी में किरदार निभाया था। कमल हासन ने अपनी लाइफ में कई डिफरेंट किरदार निभाए हैं। एक बार तो नाबालिग रेखा (Rekha) को उनकी मर्जी के खिलाफ लिप किस कर लिया था। एक्ट्रेस इससे घबरा गई थी, देखें इसके बाद क्या हुआ....

तमिल एक्ट्रेस रेखा को कमल हासन ने ज़बरदस्ती किस कर लिया था। साल 1986 में रिलीज़ हुई इस फिल्म 'पुन्नागई मन्नन' के इस सीन का वीडियो भी जमकर वायरल हो चुका है, वहीं रेखा ने इस सीन को लेकर सफाई भी दी थी।
रेखा ने इस बारे में कहा कमल हासन ने जो सीन किया था उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वे इससे घबरा गईं थी। इसकी शिकायत उन्होंने मूवी के निर्देशक से भी की थी।
वायरल वीडियो में तमिल एक्ट्रेस रेखा ने बताया था कि इस लिपलॉक सीन की शूटिंग की मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
जब मैंने मूवी के डायरेक्टर सुरेश कृष्णा और वसंत से इस मामले की शिकायत की थी, इस पर उन्होंने बस हंसते हुए कहा कि बस तुम ऐसे सोच लो कि किसी बड़े राजा ने एक बच्चे को चूमा है।
इस तरह एक छोटी उम्र की लड़की को ज़बरदस्ती किस करने वाले कमल हासन की रील ही नहीं रियल लाइफ भी काफी रंगीन रही है।.
कमल हासन की लाइफ में 5 महिलाएं काफी क्लोज़ रही हैं । जानकारी के मुताबिक इनमें से 3 से उनके प्रेम संबंध रहे, दो से उन्होंने शादी भी की थी ।
बता दें कि एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ उनके रिलेशनशिप के काफी चर्चे रहे। कुछ फिल्में दोनों ने एक साथ की थी। वहीं ये सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें-
29 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि का निकला गुबार, बताया दामिनी में सनी देओल के कारण 1 वजह से हुई परेशान
पवन सिंह की दूसरी पत्नी है दबंग परिवार से, ज्योति सिंह के साथ आसान नहीं होगा एक्टर का तलाक
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जाएंगी जेल ! धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप
उर्फी जावेद को है 'प्यार' की तलाश ! 'MTV Splitsvilla X4' में आएंगी नज़र, देखें पिक्स के साथ डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।