- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 400 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही 'कांतारा' के स्टार्स की फीस, किसी को1.25 तो किसी को मिले 4 करोड़
400 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही 'कांतारा' के स्टार्स की फीस, किसी को1.25 तो किसी को मिले 4 करोड़
एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। 30 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म को डेढ़ महीने का वक्त होने जा रहा है, लेकिन अब भी इसकी कमाई की रफ़्तार सबको हैरान कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 343.85 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि महज 16 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म 400 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी छू सकती है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा सबको दिख रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए इसके स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है? आइए आपको बताते हैं फिल्म के एक्टर्स की फीस के बारे में...

फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ऋषभ शेट्टी ने ली है, जो इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और लीड एक्टर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया है।
फिल्म के लिए दूसरा सबसे बड़ा मेहनताना इसकी एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा को मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
फिल्म में डिप्टी रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर मुरलीधर का रोल किशोर ने किया है। यह किरदार निभाने के लिए उनकी फीस लगभग 1 करोड़ रुपए रही है।
फिल्म में अभिनेता अच्युत कुमार ने देवेन्द्र सुत्तूरू की भूमिका निभाई है और इस रोल को करने के लिए उन्हें लगभग 75 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर दिए गए हैं।
अभिनेता प्रमोद शेट्टी ने फिल्म में सुधाकर का किरदार निभाया है और उन्हें इस भूमिका के लिए लगभग 60 लाख रुपए दिए गए हैं।
फिल्म में दीपक राय पनाजे का अहम रोल है। वे सुंदर का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने लगभग 40 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
अभिनेता नवीन डी. पाटिल फिल्म में वकील बने हैं। इस रोल को करने के लिए उन्हें लगभग 25 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर दिए गए हैं।
नोट : आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न प्लेटफॉर्म से संकलित की गई है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी किसी भी आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें...
SRK की 'पठान' में कैसा होगा जॉन अब्राहम का किरदार? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा
रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती
30 साल बाद अपनी उसी दुनिया में लौट रहा बॉलीवुड का यह एक्टर, जहां से की थी करियर की शुरुआत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।