- Home
- Entertianment
- South Cinema
- बॉलीवुड पर फिर भारी पड़ी साउथ की फिल्म, कमाई में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' से आगे निकली 'कार्तिकेय 2'
बॉलीवुड पर फिर भारी पड़ी साउथ की फिल्म, कमाई में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' से आगे निकली 'कार्तिकेय 2'
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल सिद्धार्थ स्टारर 'कार्तिकेय 2' ने 9 दिन में अकेले तेलुगु भाषी राज्यों में 38 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 70.6 करोड़ रुपए हो गया है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' का निर्माण करीब 70 करोड़ रुपए में हुआ है, जबकि फिल्म 13 दिन में तकरीबन 38.72 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।
दूसरी ओर लगभग 180 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' ने इंडिया में 13 दिन में लगभग 59.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो 'कार्तिकेय 2' के भारत में कलेक्शन (62.5 करोड़ रुपए) के मुकाबले कम है।
हां, वर्ल्डवाइड कलेल्शन के मामले में जरूर 'लाल सिंह चड्ढा' आगे चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ओवरसीज में इस फिल्म ने 66.11 करोड़ रुपए की कमाई की है और अगर भारत और ओवरसीज की कमाई को मिला दिया जाए तो इसका कलेक्शन लगभग 125.99 करोड़ रुपए हो जाता है।
'कार्तिकेय 2' का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर इस हिसाब से देखें तो फिल्म 9 दिन में ही 40 करोड़ रुपए के प्रॉफिट में पहुंच गई है। अगर इसे प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह लगभग 133 फीसदी से ज्यादा होता है।
फिल्म में निखिल सिद्धार्थ के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर, श्रीनिवास रेड्डी, हर्षा चेमुडू, आदित्य मेनन, प्रवीण, सत्या और तुलसी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। तेलुगु में बनी इस फिल्म को हिंदी में डब करके भी रिलीज किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
और पढ़ें...
दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की सुरक्षा बढ़ाई गई, डॉक्टर्स ने Health को लेकर दिया बड़ा अपडेट
LAAL SINGH CHADDHA: रिलीज के 2 सप्ताह बाद फिल्म पर पूरी तरह बैन की मांग, जानिए आखिर क्या है वजह?
सोनाली फोगाट के निधन के बाद 'अनाथ' हुई 15 साल की बेटी, 6 साल पहले ही सिर से पिता का साया उठा था