- Home
- Entertainment
- South Cinema
- आखिर क्यों नहीं हो सकी तब्बू और नागार्जुन की शादी? जानिए क्या है उनके प्यार की सच्चाई
आखिर क्यों नहीं हो सकी तब्बू और नागार्जुन की शादी? जानिए क्या है उनके प्यार की सच्चाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) 63 साल के हो गए हैं। फिल्मों में शानदार अदाकारी के साथ-साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मीडिया में अक्सर यह चर्चा होती है कि दो बार शादी करने के बावजूद नागार्जुन का बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के साथ अफेयर रहा है। कहा यहां तक जाता है कि तब्बू ने नागार्जुन से शादी के लिए 10 साल तक इंतज़ार किया था। यह बात अलग है कि ना तो कभी नागार्जुन और ना ही कभी तब्बू ने इस बात को स्वीकार किया। कई बातचीत में नागार्जुन और तब्बू अपने इस रिश्ते पर रिएक्शन दे चुके हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या होती हैं दोनों के अफेयर को लेकर चर्चाएं और क्या है नागार्जुन और तब्बू का रिएक्शन...

दावा किया जाता है कि तब्बू का अफेयर सबसे पहले संजय कपूर, फिर साजिद नाडियाडवाला और उसके बाद अक्किनेनी नागार्जुन के साथ शुरू हुआ था। कहा जाता है कि जिस वक्त नागार्जुन ने तब्बू को डेट करना शुरू किया, उस वक्त तक उनका एक तलाक हो चुका था और वे दूसरी पत्नी के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे।
कथिततौर तब्बू 10 साल तक नागार्जुन के साथ रिश्ते में रहीं और फिर उन्हें अहसास हो गया कि वे उनके लिए पत्नी अमाला अक्किनेनी को नहीं छोड़ेंगे। फाइनली उन्होंने नागार्जुन से अलग होने में ही भलाई समझी।
तब्बू रिश्ते में स्टेबिलिटी चाहती थीं, लेकिन दो शादियां कर चुके नागार्जुन को तीसरी बार कमिटमेंट करने में झिझक महसूस हो रही थी। नागार्जुन तब्बू से अलग हो गई थीं, लेकिन अभिनेता की दूसरी पत्नी अमाला के उनके साथ काफी मधुर संबंध रहे हैं।
नागार्जुन ने एक बातचीत में तब्बू के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था, "जी हां, तब्बू मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है। उस वक्त मैं 21 या 22 साल का था और वह सिर्फ 16 साल की। हमारी दोस्ती के बारे में जितना कहा जाता है, वह कम है। मेरे पास उसके बारे में छुपाने के लिए कुछ नहीं है।जब आप उसका नाम लेते हैं तो मेरे चेहरे पर चमक आ जाती है। यह ऐसा ही कुछ है। मैं जो बातें कर रहा हूं, उसे आप कैसे ले रहे हैं, यह आपका नजरिया है। मेरे लिए वह खूबसूरत इंसान और दोस्त है और हमेशा रहेगी।"
वहीं नागार्जुन की पत्नी अमाला ने कहा था, "मुझे अपने पति नागार्जुन और दोस्त तब्बू पर 100 फीसदी भरोसा है। इस यकीन को कोई नहीं हिला सकता। मेरी छत के नीचे क्या हो रहा है, इसकी चिंता किसी को नहीं करना चाहिए। मैं खुश हूं। और इससे पहले कि आप पूछें कि क्या मैंने अपने पति से इस बारे में डिस्कशन किया है तो बता दूं कि नहीं। मेरा घर मंदिर की तरह पवित्र है। मैं फिल्म इंडस्ट्री की किसी अप्रिय बात, खासकर ऐसी गंदी गॉसिप को आने की अनुमति नहीं देती। मैं इस तरह की बातों को बढ़ावा नहीं देती। मुझे लगता है कि यह मेरे घर को अपवित्र कर देगा।"
इसी तरह तब्बू ने एक बातचीत में नागार्जुन के साथ अपने रिश्ते पर रिएक्शन देते हुए कहा था, "नागार्जुन की यह स्टोरी काफी पुरानी हो गई है। यह आती-जाती रहती है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि मीडिया हमेशा यह बताना चाहता है कि मेरा बॉयफ्रेंड है या नहीं। बॉयफ्रेंड आते हैं, बॉयफ्रेंड जाते हैं, लेकिन नागार्जुन रहते हैं। मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहूं, सिवाय इसके कि वे मेरी जिंदगी के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं। वे मेरे सबसे अहम रिश्तों में से एक हैं। उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत प्यारा है। उनके साथ मेरे रिश्ते को कोई नहीं बदल सकता। मेरे पास इसके लिए कोई लेबल नहीं है। मैं इसके लिए कुछ नहीं कर सकती।"
बात नागार्जुन की दो शादियों की करें तो उनकी पहली शादी दिग्गज फिल्ममेकर डी. रामानायडू की बेटी और वेंकटेश की बहन लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा नागा चैतन्य है। लगभग 6 साल चला यह रिश्ता 1990 में तलाक पर ख़त्म हुआ था। 1992 में नागार्जुन ने अमाला से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा अखिल है। नागार्जुन के दोनों बेटे फिल्मों में एक्टिव हैं।
तब्बू और नागार्जुन ने 90 के दशक में साथ में 'सिसिंदरी', 'निन्ने पेल्लादाता' और 'आविदा मां आविदे' जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया है।
और पढ़ें...
अक्षय कुमार ने कभी नही सोचा था कि राजेश खन्ना की बेटी से शादी करेंगे, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा
SEX CLIP के बाद पूनम पांडे के साथ 'कच्चा बादाम' गर्ल का VIDEO वायरल, लोग बोले- अब मिलीं दो MMS क्वीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।