- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Rajnikanth Birthday Special:इंटरव्यू लेने आई लड़की से प्यार कर बैठे थे रजनीकांत, पढ़ें कुछ अनसुने किस्से
Rajnikanth Birthday Special:इंटरव्यू लेने आई लड़की से प्यार कर बैठे थे रजनीकांत, पढ़ें कुछ अनसुने किस्से
- FB
- TW
- Linkdin
रजनीकांत के पिता रामोजी राव गायकवाड़ हवलदार थे। रजनीकांत पांच साल के थे तभी उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया। मां के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गई। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वो कूली का काम किया। इसके बाद वो बढ़ई और बस कंडक्टर की नौकरी की।
बस में रजनीकांत अनोखे अंदाज में टिकट काटते थे। इन्हें देखकर एक दोस्त ने कहा कि वो एक्टिंग की तरफ बढ़ें। इसके बाद उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद वो पौराणिक कन्नड़ नाटकों में अभिनय करने लगे। एक नाटक में रजनीकांत ने दुर्योधन का किरदार निभाया था जिसके लिए उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी। इस दौरान निर्देशक बालाचंदर की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने रजनीकांत को फिल्म में काम देने का फैसला किया।
रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' से की थी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं।23 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले वो नाकारात्मक किरदार निभाये। पहली बार हीरो के रूप में एसपी मुथुरमन की फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी में नज़र आए थे।
रजनीकांत ने पहली बार मुंदरू मूगम में ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु सरकार से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद फिल्म अंधा कानून से रजनीकांत ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय के साथ काम किया था। अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत 'हम' फिल्म में भी दिखाई दिए।
साउथ के अलावा रजनीकांत ने बॉलीवुड में 'मेरी अदालत', 'जान जॉनी जनार्दन', 'भगवान दादा', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता', रॉबोट जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों में दिल में एक अलग ही पहचान बनाई।
रजनीकांत जब सफलता की सीढ़ी पर चढ़ रहे थे तो इस दौरान लता रंगाचारी कॉलेज मैगजीन के लिए उनका इंटरव्यू लेने आई। इस दौरान वो उसे देखकर अपना दिल हार बैठे। दोस्ती फिर प्यार और शादी। रजनीकांत ने लता से 1981 में शादी कर ली। इन दोनों की दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं।
अपने फैंस के बीच रजनी थलाइवा के नाम से मशहूर हैं और भगवान की तरह पूजे जाते हैं। रजनीकांत के लिए उनके फैंस की दीवानी का अंदाज़ा इस बात से लग जाता है कि साउथ में रजनीकांत का एक मंदिर भी है।
और पढ़ें:
हनीमून मनाने Katrina Kaif और Vicky Kaushal पहुंचे मालदीव, 14 दिसंबर को लौटेंगे मुंबई
खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल