- Home
- Entertainment
- South Cinema
- सुपर स्टार Mammootty की 369 कारों का नंबर भी है 369, बेटा Dulquer Salmaan को भी है महंगी गाड़ियों का शौक
सुपर स्टार Mammootty की 369 कारों का नंबर भी है 369, बेटा Dulquer Salmaan को भी है महंगी गाड़ियों का शौक
एंटरटेनमेंट डेस्क, The number of Mammootty's 369 cars is also 369 : फिल्म इंडस्ट्री में ममूटी की पॉप्युलरिटी के बारे में कोई शक नहीं है। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों के में अभिनय किया है। ये सबसे अच्छी बात है कि वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी अपना हुनर का जलवा दिखा चुके हैं। हाल ही में वह एक अलग ही वजह से ट्रेंड कर रहे हैं। मेगा स्टार अपनी 369 कारों को लेकर चर्चाओं में हैं, उनके जन्मदिन आज यानि 7 सितंबर को इंटरनेट पर यही टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। देखें ममूटी की मारूती 800 से लेकर कौन सी लग्जरी कारों के हैं मालिक...

हालांकि, 369 उनके लिए लकी है या नहीं, ये दीगर बात है लेकिन मलयाली सुपरस्टार ने अपने फोर व्हीलर व्हीकल के कलेक्शन का नाम '369' गैरेज रखा है, उनकी हर कार की नंबर प्लेट पर 369 नंबर अंकित है, लोग इसे एक यूनिक कलेक्शन बताते हैं।
उनके शानदार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू ई 46 एम3, मिनी कूपर एस, जगुआर एक्सजे, टोयोटा लैंड क्रूजर, ऑडी ए 7, ( BMW E 46 M3, Mini Cooper S, Jaguar XJ, Toyota Land Cruiser, Audi A 7) जैसी कारें वो खुद ड्राइव रना पसंद करते हैं।
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Mitsubishi Pajero Sport, Toyota Fortuner ) कारें भी उनके बेड़े में शामिल हैं। उनके कलेक्शन में हर रंग की कार मौजूद है।
ममूटी को भारत में निर्मित पहली मारुति 800 कार के मालिक होने का तमगा भी मिला है। ये कार अब भले ही सड़कों पर ना दौड़ती हो, लेकिन उनके गैराज की शोभा जरूर बढ़ा रही है।
ममूटी के अलावा, उनके बेटे Dulquer Salmaan को भी लग्जरी कारों का शौक है। वे अक्सर मार्केट में आते ही मंहगी कारों को घर ले आते हैं।
बीचे दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था,आया जिसमें वे एक लेम्बोर्गिनी कारों की रेस करते दिखे थे। हालांकि वीडियो को ओवरस्पीडिंग, रांग साइड के चलते कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें-
जवान हीरोज से भी ज्यादा FIT नजर आते हैं 79 साल के अमिताभ बच्चन, जानें क्या खाकर दिखते है इतने यंग
SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही ये 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें
'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।