- Home
- Entertainment
- South Cinema
- करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलीशान बंगले के मालिक हैं विजय देवरकोंडा, कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे
करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलीशान बंगले के मालिक हैं विजय देवरकोंडा, कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) 33 साल के हो गए है। उनका जन्म 9 मई, 1989 क हैदराबद में हुआ। विजय ने अपने 11 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म अर्जुन रेड्डी से मिली। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। बाद में इसी फिल्म का हिंदी रीमेक बना, जिसमें शाहीद कपूर लीड में थे। फिल्म का हिंदी वर्जन भी ब्लॉकबस्टर रहा था। बात विजय के पर्सनल लाइफ की करें तो वो भी काफी इंटररेस्टिंग है। वे आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास अपने घर का किराया तक देने के पैसे नहीं थी। नीचे पढ़ें विजय देवरकोंडा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

विजय देवरकोंडा अपने स्टाइलिश लुक और ऑनस्क्रीन प्रेजेंस के लिए काफी फेमस है। अपने छोटे से करियर में भी उन्होंने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना रखी है। फैन्स उनकी फिल्म देखने के लिए हमेशा क्रेजी रहते है।
बता दें कि विजय देवरकोंडा अगले पैन इंडिया स्टार है। वे अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। जगन्नाथ पुरी की इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर में दुनियाभर में फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आने वाले है। इस फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूसर किया है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।
बात विजय देवरकोंडा की लाइफस्टाइल की करें तो उन्होंने अपने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया है। इतना ही नहीं उन्होंने पैसों की तंगी तक झेली है। वहीं, आज की बात करें तो वे करीब 30 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।
विजय देवरकोंडा की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपए है। फिल्मों में काम करने के साथ वे उसके प्रॉफिट में भी हिस्सा शेयर करते हैं। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंड्रोसमेंट से भी तगड़ी कमाई करते है। इसके लिए भी मोटी फीस चार्ज करते है।
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा एक फिल्म के लिए करीब 5 से 7 करोड़ रुपए लेते है। वहीं, उन्हें फिल्म लाइगर के लिए 20 करोड़ रुपए फीस मिली है। बता दें कि हैदराबाद जुबली हिल पर उनका आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।
विजय देवरकोंडा गाड़ियों के भी शौकीन हैं और उनके पास कई लग्जरी कारें है। उनके पास मर्सडीज बेंज, ऑडी, मर्सडीज जैसी कई शानदार गाड़ियां है। इऩ गाड़ियों की कीमत भी करोड़ों में है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए विजय देवरकोंडा को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इस अवॉर्ड को उन्होंने नीलाम कर दिया था और जो रुपए मिले थे उसे आपदा राहत कोष में जमा कर दिए थे।
ये भी पढ़ें
बिकिनी में बेटी और पापा शर्टलेस, 25 साल की आमिर खान की लाडली को ऐसे देख भड़के लोग, लगाई खूब फटकार
नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS
करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।