- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Waltair Veerayya box office : चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या की ताबड़तोड़ कमाई जारी, देखें अब तक का कलेक्शन
Waltair Veerayya box office : चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या की ताबड़तोड़ कमाई जारी, देखें अब तक का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, Waltair Veerayya box office collection Day 2 : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए फ्राइडे काफी एक्साइटमेंट भरा रहा, इस दिन सुपरस्टार की 4 फिल्में रिलीज़ हुई थी । इसमें मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा का वाल्टेयर वीरय्या ( Waltair Veerayya ) भी शामिल थी । नंदमुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी से कॉम्पीटिशन के बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया। हालांकि, शुरुआती अनुमान के मुताबिक हैं फिल्म ने दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखी है । लेकिन इसके बावजूद चिंरजीवी की मूवी ने अपनी लागत का चौथा हिस्सा वसूल लिया है। देखें दो दिन का कलेक्शन...
| Published : Jan 15 2023, 12:48 PM IST / Updated: Jan 15 2023, 12:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत वाल्टेयर वीरय्या ( WaltairVeerayya ) ने दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखी। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ हुई थी ।
वाल्टेयर वीरैया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2
मेगास्टार चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या ने अपने शुरुआती दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया था । Sacnik की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ रुपए कमाए ।
Waltair Veerayya का शेयर कलेक्शन लगभग 20 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया है, जो फिल्म के बिजनेस का लगभग एक-चौथाई है।
वाल्टेयर वीरय्या फिल्म ने नंदामुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी को कड़ी टक्कर दी है । दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के कारोबार में थोड़ी गिरावट देखी गई है ।
Sacnik की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें एसोसिएट कलेक्शन 13 करोड़ रुपये रहा। कथित तौर पर इस फिल्म के कुल कलेक्शन 56 करोड़ रुपये है।
वाल्टर वीरैय्या का डायरेक्शन बॉबी कोल्ली ( Bobby Kolli ) ने किया है। श्रुति हासन ( Shruti Haasan) चिरंजीवी के साथ लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं।
फिल्म का प्रोडक्शन माइथरी मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर ने बड़े पैमाने पर किया है । जीके मोहन इसके को- प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म की कहानी और संवाद खुद बॉबी ने लिखे थे, कोना वेंकट और के चक्रवर्ती रेड्डी ने इसका स्क्रीन प्ले लिखा है । इसकी स्क्रिप्टिंग में हरि मोहन कृष्णा और विनीत पोतलुरी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
भानुप्रिया को अब पहचानना हुआ मुश्किल, फैमिली के खिलाफ एक फैसले ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगीऑ
जन्म से पहले हुई थी शाहरुख़, अजय समेत इन 12 स्टार्स के पहले बच्चे की मौत, एक तो फिर पिता ही ना बन सका
RRR कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, अमेरिका में स्क्रीनिंग के बाद SS Rajamouli का बड़ा बयान
Miss Universe 2023 : Divita Rai कर रहीं भारत को रिप्रेजेंट, मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से खास