- Home
- Sports
- Other Sports
- 3 महीने का हुआ 'छोटू पहलवान', देखें बबीता फोगाट और विवेक सुहाग के बेटे की 8 क्यूट फोटोज
3 महीने का हुआ 'छोटू पहलवान', देखें बबीता फोगाट और विवेक सुहाग के बेटे की 8 क्यूट फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर रेसलर बबीता फोगाट इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही है। उनका बेटा 11 मार्च को तीन महीने का हो गया है।
11 दिसंबर 2020 को मां बनी बबीता फोगाट ने अपने बेटे का नाम युवराज रखा है। मां बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर शेयर कर सभी को जानकारी दी थी और लिखा था कि हमारे सनशाइन से मिलिए। ख्वाबों में यकीन रखिए वो सच होते हैं।
बता दें कि रेसलर बबीता फोगाट ने विवेक सुहाग के साथ 1 दिसंबर 2019 को अपने गांव बलाली में शादी रचाई थी। दोनों की शादी में महज 21 बाराती शामिल हुए थे, जिस वजह से इनकी शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी।
इसके अलावा बबीता और विवेक ने अपनी शादी में सात की बजाय आठ फेरे लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। कपल ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ को समर्पित किया था। जिस वजह से तमाम लोगों ने बबीता और विवेक की तारीफें की थीं।
अब दोनों के पैरेंट्स बन चुके हैं और अपने बेटे के साथ अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। बबीता आए दिन अपने बेटे के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने बेटे युवराज की एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ब्लू कलर की हूडी पहन कर हाथों से 4 उंगली दिखाता नजर आ रहा हैं। फोटो को शेयर कर बबीता ने लिखा था कि, 'माय बॉय, कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी बार भी कहूं कि मैं आपको कितना प्यार करती हूं, मैं हमेशा आपको उससे ज्यादा प्यार करती हूं। आई लव यू टू मून एंड बेक।'
बबीता के साथ ही युवराज के पापा और पहलवान विवेक सुहाग भी अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। तीनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। फोटो को शेयर कर विवेक ने लिखा था कि 'मेरे परिवार के प्यार ने मुझे जीवन के बारे में सब कुछ सिखाया।'
बबीता के करियर की बात करें तो, उन्होंने कॉमन वेल्थ, एशियन गेम्स व अन्य कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। खेल में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए सरकार ने बबीता को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन वर्ष 2019 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। बबीता फोगाट ने 2019 में भाजपा के टिकट से दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें वे हार गई थीं।