- Home
- Sports
- Other Sports
- कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दुल्हन की तरह सजा बर्मिंघम, शहर में 'पेरी द बुल' का क्रेज, देखें यह 10 लेटेस्ट PHOTOS
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दुल्हन की तरह सजा बर्मिंघम, शहर में 'पेरी द बुल' का क्रेज, देखें यह 10 लेटेस्ट PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
बर्मिंघम पहुंचे गांगुली
बीसीसीआई प्रेसीडेंट व पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली बर्मिंघम पहुंच चुके हैं। उनकी यह तस्वीर बर्मिंघम लाइब्रेरी में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग से कुछ देर पहले की है। जहां वे अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
जब साथ मिले तीन देशों के क्रिकेट दिग्गज
बर्मिंघम लाइब्रेरी में आयोजित आईसीसी बोर्ड मीटिंग से पहले बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरभ गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन से मुलाकात की। इस दौरान सभी दोस्ताना अंदाज में दिखे।
जब मिली भारत-पाक क्रिकेट टीम की कैप्टन
बर्मिंघम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कैप्टन बिस्माह माहरुफ मिलीं तो दोनों खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
खिलाड़ियों ने दिए पोज
बर्मिंघम में भारतीय बॉक्सर लवलिना बोरगेहेन, निखत जरीन, जैस्मिन लैंबोरिया और नीतू घंघस की मुलाकात हुई तो सभी ने तस्वीर ली। इनके साथ इनके कोच भी हैं, जो कॉमनवेल्थ मॉस्काट के साथ पोज दे रहे हैं।
जब मिले कई दिग्गज
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल खन्ना, आईओए के ट्रेजरार आंनदेश्वर पांडेय की मुलाकात प्रेसीडेंट आफ कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन डेम लुइस मार्टिन से हुई। यह मुलाकात एनुअल जनरल मीटिंग के पहले बर्मिंघम में हुई।
पेरी द बुल की लगी होर्डिंग
बर्मिंघम में जगह-जगह कॉमनवेल्थ गेम्स के मास्कॉट पेरी द बुल के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। ऐसी ही एक होर्डिंग के सामने से गुजरते लोग। बर्मिंघम को दुल्हन की तरह से सजाया गया है।
सजी बर्मिंघम की सड़कें
कामनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम की सड़कों को सजाया गया है। होर्डिंग के साथ पेंटिंग भी गई है। जो भी लोग यह नजारा देख रहे हैं, मोबाइल में कैद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे मौके पर घूमने का लुत्फ भी उठा रहे हैं।
फोटो व सेल्फी का क्रेज
बर्मिंघम में इस समय मोबाइल फोटो व सेल्फी का क्रेज है। कामनवेल्थ गेम्स के मास्काट पेरी द बुल की होर्डिंग्स के सामने यह बच्ची मुस्कुराते हुए फोटो पोज दे रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है।
कुत्ता भी है पेरी द बुल का प्रशंसक
कामनवेल्थ गेम्स के मास्कॉट पेरी द बुल के प्रशंसक सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि डॉग्स भी हैं। ऐसा ही एक फैमिली ने अपने डॉग की तस्वीर लेते समय सोचा होगा। पीछे पेरी द बुल और आगे उनका पसंदीदा डॉग।
आकर्षित कर रहा जिराफ
बर्मिंघम शहर की सड़कों को जिस अंदाज में सजाया गया है, देखकर लगता है मानो पूरी दुनिया यहीं लाकर बसा दी गई है। पेरी द बुल के साथ यह जिराफ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है।