- Home
- Sports
- Other Sports
- यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का दबदबा, 7 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड
यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का दबदबा, 7 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
भारत की बेटियां गीतिका (48 किग्रा), बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा), पूनम (57 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), अरूंधति चौधरी (69 किग्रा), थोकचोम सानामाचू चानू (75 किग्रा) और अलफिया पठान (81 किग्रा से अधिक) ने अपने देश के लिए 7 गोल्ड मेडल जीते हैं।
गीतिका ने पोलैंड की नटालिया कुस्जेवस्का पर और बेबीरोजिसाना ने रूस की वालेरिया लिंकोवा पर 5-0 करारी शिकस्त दी। वहीं, पूनम ने भी 57 किलोग्राम कैटेगिरी में फ्रांस की स्थेलिन ग्रोसी को 5-0 से हराया।
कजाखस्तान की खुलदिज शायाखमेतोवा के खिलाफ अंतिम दौर में भारत की विन्का ने जीत दर्ज की। वहीं, अरूधंति चौधरी ने बड़ी आसानी से मार्सिंकोवस्का को फाइनल में 5-0 से हरा दिया।
इसके साथ ही इंफाल में महान बॉक्सर एमसी मैरी कॉम अकादमी में मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेने वाली एशियाई युवा चैंपियन सनमाचा ने भारत के लिए ऐतिहासिक छठा गोल्ड मेडल जीता और उन्होंने कजाखस्तान के दाना डीडी को 75 किग्रा के फाइनल में 5-0 से मात दी।
इसके बाद, महाराष्ट्र की अलफिया पठान ने 81 किग्रा से अधिक के फाइनल में एक मजबूत दावेदार यूरोपीय युवा चैंपियन मोल्दोवा के डारिया कोजोरेज को 5-0 से हराया और भारत के लिए सातवां स्वर्ण पदक जीता।
बता दें कि, AIBA युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के आठ मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई, जिसमें सात महिला मुक्केबाज शामिल हैं। फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र पुरुष मुक्केबाज सचिन (56 किग्रा) शुक्रवार को रिंग में उतरने वाले हैं।
एक ऐसे समय जब पूरी दुनिया घरों में कैद है, इन पहलवानों को पिछले एक साल से सही तरीके से ट्रेनिंग भी नहीं मिल पाई थी। इसके बावजूद इन महिला बॉक्सर्स ने जीत का डंका बजाया।
उनकी जीत पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि, 'यह हमारे युवा मुक्केबाजों का शानदार प्रयास है, खासकर तब जब हमारे खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में ज्यादातर समय अपने घरों में बिताया और सिर्फ ऑनलाइन ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। अड़चनों और चुनौतियों के बावजूद हमारे कोचों और सहयोगी स्टाफ ने शानदार काम किया।'
बता दें कि, इससे पहले भारतीय महिलाओं ने गुवाहाटी में आयोजित युवा विश्व चैंपियनशिप के 2017 सीजन के दौरान पांच गोल्ड मेडल जीते थे। अब भारतीय महिला टीम सात स्वर्ण पदक के साथ रूस से आगे चैम्पियनशिप में नंबर एक आ गई है।