- Home
- Sports
- Other Sports
- ग्वालियर में प्रो पंजा लीग का आयोजन, चैंपियंस ने छात्रों को दिया 50 हजार रुपए जीतने का चैलेंज
ग्वालियर में प्रो पंजा लीग का आयोजन, चैंपियंस ने छात्रों को दिया 50 हजार रुपए जीतने का चैलेंज
- FB
- TW
- Linkdin
इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कई छात्रों ने सचिन को कड़ी टक्कर दी। लेकिन कोई भी छात्र उन्हें हारा नहीं पाया।
सचिन ने टेबल पर अपना दबदबा जारी रखा। इस आयोजन ने युवाओं में आर्म कुश्ती के बारे में प्रेरणा ली। परवीन डबास और प्रीति झंगियानी ने छात्रों को परिसर में एक टेबल देने की घोषणा की। ताकि छात्र प्रशिक्षण कर सकें।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो पांजा लीग की सह-मालिक प्रीति झंगियानी ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के स्वागत का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम हमारी मेजबानी करने के लिए प्रतिष्ठित एलएनआईपीई विश्वविद्यालय में विवेक पांडे जी का धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि खेल के लिए छात्रों के जुनून को देखकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि ग्वालियर भारत में उभरते आर्म-पहलवानों का एक प्रमुख केन्द्र बन गया है।
प्रो पांजा लीग की सह-मालिक प्रीति झंगियानी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में एलएनआईपीई और ग्वालियर शहर के कई आर्म-पहलवान आएंगे।