- Home
- Technology
- Tech News
- फुल चार्ज होते ही मोबाइल से आएगी आवाज- मुझे चार्जिंग से हटाओ! प्ले स्टोर पर मौजूद है ये कमाल का ऐप
फुल चार्ज होते ही मोबाइल से आएगी आवाज- मुझे चार्जिंग से हटाओ! प्ले स्टोर पर मौजूद है ये कमाल का ऐप
- FB
- TW
- Linkdin
दोस्तों आज आपको फुल बैटरी अलार्म एप के बारे में बताएंगे। इस app की सहयता से आपके मोबाइल में 100% चार्जिंग फुल होगी तो मोबाइल में Alarm बजेगा।
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को चार्ज से निकालेगा तो भी मोबाइल में अलार्म बजेगा, बैटरी low होगी तो भी अलार्म बजेगा।
दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर full battery & theft alarm application मौजू है। प्ले स्टोर पर इसके 1M+ डाउनलोड्स हैं और 4.4 रेटिंग भी मिली हैं। ये एप 4.61MB की हैं। आपको नीचे एक डाउनलोड का हरा बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर के App Install करें।
दोस्तों हम आपको full battery & theft alarm application को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी भी दे रहे हैं। आप स्टेप बाइ स्टेप जान लें।
स्टेप 1. सबसे पहले application को ओपन करें सभी permission को allow करें तो ये application ओपन हो जाएगी यहाँ आपको battery parsent, battery temperature और battery health देखने के लिए मिलेगा।
स्टेप 2. मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के बाद इस Charge Alarm की सेटिंग को Activate करना हैं और Theft Alarm की सेटिंग को भी Activate करना हैं।
स्टेप 3. अब जैसे ही आपके मोबाइल में 100% charging full होगी तो मोबाइल में Alarm बजेगा और कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को चार्ज से निकालेगा तो भी मोबाइल में Alarm बजेगा और जब तक मोबाइल में पासवर्ड नहीं डालेंगे तो Alarm बजता रहेगा।
स्टेप 4. उपर 3 लाइन पर क्लिक कर के आप बहुत सारी सेटिंग कर सकते हैं जो बहुत ही आसान हैं। इस तरह आपके मोबाइल में एक बैटरी सेवर एप रहेगा तो बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी।