- Home
- Technology
- Tech News
- इस Trick से 24 घंटे ऑफलाइन रहकर भी करें WhatsApp पर चैट, नहीं बदलेगा लास्ट सीन ना ही दिखेंगे किसी को ऑनलाइन
इस Trick से 24 घंटे ऑफलाइन रहकर भी करें WhatsApp पर चैट, नहीं बदलेगा लास्ट सीन ना ही दिखेंगे किसी को ऑनलाइन
टेक डेस्क. Offline WhatsApp Chatting Tricks: हैलो दोस्तों, सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हम सभी हैं लेकिन अपने मोबाइल के खजाने में मौजूद हजारों फीचर्स से हम अज्ञानी हैं। अब आप व्हाटसएप को ही ले लीजिए। आप सभी लोग इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इससे जुड़े अधिकतर फीचर्स को जानते भी नहीं होंगे। तो परेशान होने वाली बात नहीं है हम आपकी आसानी के लिए व्हाट्सएप के सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताएंगे। दोस्तों, क्या आप भी ज्यादा देर तक या देर रात तक Online रहने पर डांट खाते हैं। तो कैसा हो जब लोगों को आपके Online होने का पता ही न चले? हमारी इस नई स्टोरी में हम आज बताएंगे कि कैसे आप कैसे आप Whatsapp पर offline चैटिंग कर सकते हैं?
- FB
- TW
- Linkdin
दोस्तों कोरोना काल में लोग घरों में ही है ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिविटी ज्यादा बढ़ गई है। लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से चिपके रहते हैं।
पर बहुत बार देर रात तक मोबाइल में लगे रहने से फैमिली मेंबर्स डांटते हैं। रिलेटिव भी देर रात तक व्हाट्सएप पर लास्ट सीन देखकर ताने देते होंगे। इससे बचने के लिए एक ट्रिक अपनकर आप बच सकते हैं।
इस सीक्रेट आइडिया से आप, अपने ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को फुल टाइम दे सकते हैं। ये ट्रिक आपको offline चैटिंग का रास्ता देगी।
दोस्तों इन 2 ट्रिक को यूज़ करने के लिए सिर्फ एक application डाउनलोड करना है। इसका नाम WA bubble for chat हैं। play store पर इस application के 1K+ downloads हैं और रेटिंग 3.9 की मिली हैं।
ये न्यू android application हैं जिसे डाउनलोड करने के बाद आप बड़ी आसानी से सभी व्टाट्सएप पर पार्टनर से चैंटिंग कर सकते और देर रात Online दिखने के कारण आपको किसी की डांट भी नहीं पड़ेगी।
दोस्तों इसका फायदा ये भी है कि पूरे 24 घंटे ऑफलाइन रहकर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपका लास्ट सीन भी किसी को नहीं दिखेगा।
कैसे यूज़ करें WA bubble for chat ऐप ?
दोस्तों एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लें। फिर जो एक्सेस मांगा जाए वो allow कर दें। अब आप आसानी से Whatsapp offline चैटिंग कर सकते हैं।