- Home
- Technology
- Tech News
- लॉकडाउन में बीवी से छिप मर्दों ने खूब इस्तेमाल किया डेटिंग ऐप, रात 12 बजे के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव रहे यूजर्स
लॉकडाउन में बीवी से छिप मर्दों ने खूब इस्तेमाल किया डेटिंग ऐप, रात 12 बजे के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव रहे यूजर्स
टेक डेस्क: 2020 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लगभग हर कंपनी अपने साल भर के ट्रैक रिकॉर्ड को शेयर कर रही है। आपने डेटिंग ऐप्स टिंडर और टनटन का नाम सुना होगा। लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी एक ऐप आता है। Gleedan नाम के इस ऐप ने 2020 में भारत में अच्छी बूस्ट देखी। लॉकडाउन के दौरान करीब 13 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर यूज किया। ये आंकड़े कोरोनाकाल के दौरान की है। Gleedan ने जारी आंकड़ों के बाद बताया कि खासकर बीते तीन महीनों में उसके सब्सक्राइबर्स इंडिया में काफी बढ़े हैं। दो महीने में इस ऐप से ढाई लाख शादीशुदा लोग जुड़े हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप Gleedan ने साल 2020 में अपने भारत के परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड कर जारी किया। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। कोरोना में कई शादीशुदा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया।
कोविड 19 की शुरुआत के बाद भारत में 13 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया। इसमें जून, जुलाई और अगस्त की तुलना में सितंबर से नवंबर में 24.6 फीसदी लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन लिया।
Gleedan के रिसर्च के मुताबिक़, 2019 के मुकाबले इस साल तीन गुना अधिक लोगों ने डेटिंग ऐप्स पर समय बिताया। लेकिन चौकाने की बात तो ये है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोग ऐप्स के जरिये ही डेट करना पसंद कर रहे हैं।
इसके पीछे वजह है कोविड 19 का डर। लोग एक-दूसरे से मिलने की जगह चैट पर ही बात करना पसंद कर रहे हैं या वर्च्युअल डेटिंग का सहारा ले रहे हैं। इसमें लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अब बात करते हैं Gleedan के जारी आंकड़ों की। Gleedan इंडिया के मैनेजर Sybil Shiddell के मुताबिक, भारत जैसे देश में जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को पाप माना जाता है, वहां अच्छा परफॉर्मेंस देख कंपनी काफी उत्साहित है।
Gleedan ऐप के इस्तेमाल में पूरे देश में सबसे ऊपर है बेंगलुरु। देशभर में Gleedan के जितने यूजर हैं, उसमें से 16.2 फीसदी इस राज्य से हैं। साथ ही मार्च से यहां 17 फीसदी नए यूजर्स जुड़े हैं।
इसके बाद आता है मुंबई का नंबर। इस राज्य में Gleedan ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 15.6 है। साथ ही लॉकडाउन में उसकी ग्रोथ रेट हुई करीब 14 फीसदी। मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है।
Gleedan के आंकड़ों में मुताबिक, रात को 12 बजे के बाद शादीशुदा लोग इस ऐप पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हर दिन औसत साढ़े तीन घंटे शादीशुदा लोग इस ऐप पर बिताते हैं। खासकर वीकेंड्स के दौरान इसका ट्रैफिक बढ़ जाता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News