- Home
- Technology
- Tech News
- 1 Trick से देख सकते हैं अनजान लोगों की WhatsApp फोटो, बिना नंबर सेव किये कर सकते हैं चैट
1 Trick से देख सकते हैं अनजान लोगों की WhatsApp फोटो, बिना नंबर सेव किये कर सकते हैं चैट
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp ने लोगों की जिंदगी काफी आसान बना दी है। इसके जरिये आप किसी से चैट और वीडियो कॉल तक कर सकते हैं। काफी आसानी से आप इसके जरिये अपने घर-परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं।
लेकिन WhatsApp में कुछ कमियां भी हैं। वैसे तो इस ऐप पर अपडेट्स के रूप में कई नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसी जरूरतें हैं जिन्हें अभी WhatsApp पूरा नहीं कर पाता।
ऐसे में लोग थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते हैं। ये ऐप्स कुछ ऐसे फीचर्स देते हैं WhatsApp पर मौजूद नहीं है। इनमें से ही एक जरुरत के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। साथ ही इसे कैसे पूरा कर सकते हैं इसका उपाय बताएंगे।
अभी WhatsApp पर आप किसी अनजान शख्स को तब तक टेक्स्ट नहीं कर सकते जबतक आपने उसका नंबर सेव नहीं किया है। नंबर सेव करने के बाद ही आप उसकी प्रोफाइल WhatsApp से खोलकर उसे टेक्स्ट कर सकते हैं
साथ ही अनजान शख्स ने अगर अपनी प्रोफाइल फोटो को ओनली कॉन्टेक्ट्स कर रखा है और उसने आपका नंबर सेव नहीं किया है तो आप उसकी फोटो नहीं देख सकते हैं। लेकिन अब इस समस्या का समाधान एक थर्ड पार्टी ऐप के आई है।
इस ऐप का नाम है WhatsTool Toolkit for WhatsApp, जिसे आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के जरिये आप किसी अनजान WhatsApp नंबर को बिना सेव किये चैट भी कर सकते हैं और उसकी फोटो भी देख सकते हैं।
अभी तक इस ऐप को 500K+ डाउनलोड्स मिल चुके हैं। साथ ही इसकी रेटिंग 4.6 है। इस कमाल की ऐप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि इसकी वजह से अनजान लोगों की पहचान आसान हो गई है।
मात्र दो स्टेप्स में आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। सबसे पहले प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें। इसे खोलने के बाद आपको इसमें सर्च प्रोफ़ाइल का ऑपशन मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
अब यहां कंट्री कोड डालें। साथ ही वो मोबाइल नंबर डालें डिस्की डीपी आपको देखनी है। सर्च करते ही शख्स की चैट ओपन हो जाएगी। अब आप उसकी डीपी देख सकते हैं। साथ ही बिना नंबर सेव किये उससे चैट कर सकते हैं।