बिना नेटवर्क के भी लगा सकते हैं किसी को कॉल, बस करना होगा ये काम
टेक डेस्क । नेटवर्क ना मिलने की वजह से कई बार आप जरुरी कॉल नहीं कर पाते हैं। किसी का फोन रिसीव नहीं कर पाते हैं, उसे कॉल बैक भी नहीं कर पाते हैं। मॉल के बेसमेंट में या रेलवे के अंडरब्रिज में या तमाम ऐसी जगह आपको कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका उपाय आपके एंड्रायड फोन में ही मौजूद है बस एक छोटा सा काम करने के बाद आप बिना नेटवर्क के भी अपना जरूरी कॉल कर पाएंगे...
- FB
- TW
- Linkdin
कॉल ड्रॉप को लेकर सरकार ने कई नियम बनाएं हैं, इन नियमों का पालन करते हुए कंपनियों ने कई तरह की नई टेक्नालॉजी विकसित की हैं। यदि आप शहर में ऐसी किसी जगह हैं जहां से आप कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो इसका उपाय है। आपके फोन का नेटवर्क नहीं मिल रहा है, लेकिन उस जगह यदि वाईफाई लगा हुआ है तो उस वाईफाई के जरिए आप किसी को कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की एक सेंटिग बदलनी होगी।
दरअसल मॉल के बेसमेंट में या रेलवे के अंडरब्रिज में या तमाम ऐसी जगह आपको कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका उपाय आपके एंड्रायड फोन में ही मौजूद है बस एक छोटा सा काम करने के बाद आप बिना नेटवर्क के भी अपना जरूरी कॉल कर सकते हैं।
वाईफाई कालिंग (Wifi Calling) आपको खराब नेटवर्क में भी अपनों से जोड़े रखता है। इसके लिए आपको उस एरिया में मौजूद वाईफाई का उपोयग करना होगा । वाईफाई कालिंग में आपका कॉल VoLTE ( वॉइस ओवर LTE ) के बजाय VoIP ( वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल करता है। वाईफाई कालिंग के लिए आपको क्या करना है हम आपको बताते हैं।
वाईफाई कॉलिंग तब बहुत काम आती है जब आपके एरिया या फिर बेसमेंट जैसे एरिया में आप कॉल करना चाह रहे हो, कई बार हमने देखा है की अक्सर ऐसी जगहों पर हमारा कॉल ड्राप हो जाता है. वाईफाई कालिंग के चलते कॉल ड्रॉपिंग की संख्या में कमी आई है. देश में एयरटेल, जियो, आईडिया-वोडाफोन और कुछ तय जगहों पर बीएसएनएल वाईफाई कालिंग की सुविधा बगैर किसी शुल्क की दी जाती है।
एंड्रायड स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन होता है, इसे आप एक्टिवेट करके वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं। स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट करने के लिए बस आप को नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
1..यूजर्स सबसे पहले फोन के सेटिंग पर क्लिक करें, इसके बाद अपने नेटवर्क कनेक्शन के ऑप्शन पर जाएं.
2.. इसके बाद वाईफाई प्रेफरेंस विक्लपन में जाए और एडवांस पर टैप करें.
3..यहांप वाईफाई कॉलिंग का विक्लप चुनें, अगर आप 2 सिम यूज करते है तो आप दोनों सिम के लिए भी वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट किया जा सकता है.
iPhone में ऐसे सेट करें वाईफाई कॉलिंग
1.. iPhone के सेटिंग में जाए और फोन पर क्लिक करें.
2.. फ़ोन डेटा पर टैप करे और वाईफाई कॉलिंग को सेलेक्ट करें
3.. वाईफाई कॉलिंग ऑन दिस iPhone को टॉगल करें.
इस तरह आप वाईफाई कॉलिंग के जरिए जरूरी फोन कॉल कर सकते हैं।इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
यह भी पढ़ें
त्योहारी सीजन पर पीएम मोदी की अपील, कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए खरीदें ये चीज
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड