- Home
- Viral
- #AdManKejriwal: यूजर ने तस्वीरें शेयर कर उड़ा दीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास की धज्जियां
#AdManKejriwal: यूजर ने तस्वीरें शेयर कर उड़ा दीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास की धज्जियां
नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली को बेहतर बनाने के लगातार कई दावे कर रहे हैं। बिजली से लेकर पानी की सप्लाई तक, सभी में अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। लेकिन बुधवार को केजरीवाल अपने इन्हीं दावों की वजह से #AdManKejriwal के साथ ट्रोल हो गए। ट्विटर यूजर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। कई फोटो पोस्ट कर केजरीवाल के विकास के दावों और दिल्ली की हकीकत के बीच फर्क बताने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा, देश में दो विज्ञापन वाले मुख्यमंत्री। एक सीएम केजरीवाल और दूसरे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे। फोटो के साथ कैप्शन लगाया, जनता ने मेहनत से टैक्स चुकाया और इन्होंने अपने ऐड में लुटाया। ट्विटर यूजर्स ने कैसे उड़ाई दिल्ली के विकास के दावों की धज्जियां...
- FB
- TW
- Linkdin
पानी के वादों पर ट्विटर यूजर्स ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के मजे लिए।
केजरीवाल ने हाल ही में फ्री में बिजली के फॉर्मूले को पंजाब में अपनाने का वादा किया। ट्विटर यूजर्स ने उसपर भी मजे लिए।
दिल्ली में स्पीड ब्रेकर का उद्घाटन। ट्विटर यूजर्स ने बारिश में सड़कों पर भरे पानी की तस्वीरे शेयर कर मजे लिए।
दिल्ली को साफ पानी देने के वादे पर ट्विटर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया।
ट्विटर यूजर्स ने ये भी बताते ने कोशिश की कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के लोगों को फ्री में पानी और बिजली देने का वादा करते हैं, फिर पड़ोसी राज्य की सरकारों से पानी मांगते हैं।
विदेशों के प्रमुख की फोटो लगाकर भी बताया गया कि कैसे सीएम केजरीवाल #AdManKejriwal हैं।
मोहल्ला क्लीनिक पर सीएम केजरीवाल को धज्जियां उड़ाई गईं।
दिल्ली में अपराध कम करने और अपराधियों से दूरी के वादे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की धज्जियां उड़ाई गईं।
एक ट्विटर यूजर ने तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल सहित महाराष्ट्र के सीएम को भी #AdManKejriwal के साथ ट्रोल कर दिया।
घर-घर शराब को होम डिलेवरी पर भी सीएम केजरीवाल को ट्रोल किया गया। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि वे शराब को होम डिलेवरी कर रहे हैं लेकिन दिल्ली के लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है।
एक ट्विटर यूजर ने तो सीएम केजरीवाल का लापता का पोस्टर वाली तस्वीर लगाकर ट्वीट किया।
एक ट्विटर यूजर ने तो ऐडमैन का मजा लेते हुए लिखा, दिल्ली सरकार से कोई शिकायत होने पर विज्ञापन के जरिए सूचित करें।
एक तस्वीर में केजरीवाल और पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई। तस्वीर में पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि आजकल क्या कर रहे हैं तो केजरीवाल ने कहा कि ऐड कर रहा हूं।
केजरीवाल के फ्री बिजली और फ्री पानी के वादे पर भी ट्विटर यूजर्स ने आपत्ति जताई।
सीएम केजरीवाल के पोस्टर बैनर में उनके ऐडमैन की इमेज दिखाई गई।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सीएम केजरीवाल की सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त डिटर्जेंट लाई है।
पैडमैन के पोस्टर पर केजरीवाल का चेहरा लगाकर #AdManKejriwal दिखाया गया।
बारिश के मौसम में दिल्ली में पानी के भराव की समस्या को भी ट्विटर यूजर्स ने केजरीवाल की तस्वीर के साथ दिखाया।
विज्ञापन के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल का एक पोस्टर पोस्ट किया गया।
बारिश के पानी में चलती कारों की तस्वीर भी पोस्ट की गई। ट्विटर यूजर ने ये फोटो पोस्ट कर दिल्ली में बारिश के दौरान की स्थिति बताने की कोशिश की।