- Home
- Viral
- यहां रखी गई है एलियन की लाश, वैज्ञानिक कर रहे हैं रिसर्च, जानें कैसी है दुनिया की टॉप सीक्रेट जगह Area 51
यहां रखी गई है एलियन की लाश, वैज्ञानिक कर रहे हैं रिसर्च, जानें कैसी है दुनिया की टॉप सीक्रेट जगह Area 51
न्यूयॉर्क. दुनिया में कई रहस्यमयी जगहें (world top secret place) हैं, जिनके बारे में सिर्फ किस्से-कहानियां ही सुनी-सुनाई जाती हैं। उन्हें लेकर कोई पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आए हैं। ऐसी ही एक जगह है एरिया 51। एक ऐसी रहस्यमयी जगह, जिसके होने की खबरें तो हैं, लेकिन ये कैसी जगह है इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई हैं। हां। गूगल मैप्स के जरिए कुछ तस्वीर आए दिन वायरल होती रहती हैं। एरिया 51 (Area 51) के बारे में कहा जाता है कि ये ऐसी जगह है जहां कई जासूसी काम किए जाते हैं। जासूसी हथियार, प्लेन जैसे हथियारों की टेस्टिंग की जाती हैं। क्या एरिया 51 में एलियन को लेकर भी प्रयोग होते हैं...?

दुनिया में कहां है एरिया 51?
एरिया 51 नेवादा के दक्षिणी हिस्से में लास वेगास से सिर्फ 83 मील दूर उत्तर पश्चिम में है। यह एक ऐसा एयरबेस है, जिसे आमतौर पर विमान और हथियारों की टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। कहा जाए तो ये जासूसी हथियारों की प्रयोगशाला है। अमेरिकी वायु सेना ने इसे साल 1955 में अक्वॉयर किया। हालांकि सीआईए ने हमेशा इस साइट के होने से इनकार किया है। कभी भी ये नहीं माना गया कि दुनिया में ऐसा कोई बेस है। लेकिन एरिया 51 से कई बार रिसर्च से जुड़ी सीक्रेट और सेंसटिव जानकारी बाहर आती रही है।
क्या एरिया 51 में एलियन हैं?
कॉन्सपिरेसी थ्यौरी रचने वालों का मानना है कि इस बेस का इस्तेमाल क्रेश एलियन एयरक्राफ्ट को स्टोर करने, परीक्षण करने और उसकी मरम्मत करने में किया जाता है। साल 1950 में रोसवेल दुर्घटना के मैटेरियल भी यहीं पर रखे गए हैं। रोसवेल घटना न्यू मैक्सिको के रोसवेल के पास एक खेत में हुई थी। इसमें कहा गया कि ये अमेरिकी वायु सेना का एक बड़ा गुब्बारा प्लास्ट हुआ था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने दावा किया कि यह कोई गुब्बारा नहीं था, बल्कि उड़न तश्तरी थी और अमेरिका ने इस सच्चाई को छुपाया है।
एरिया 51 की कड़ी सुरक्षा की जाती है
साल 2019 में स्टॉर्म एरिया 51 इवेंट हुआ था, जो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय था। इसमें 75 लोग सैन्य अड्डे पर दिखाई दिए थे। इवेंट की शुरुआत करने वाले मैटी रॉबर्ट्स ने लिखा था, नमस्ते अमेरिकी सरकार। यह एक मजाक है। मैं इसके साथ आगे नहीं बढ़ना चाहता हूं। मैंने सोचा कि यह एक मजाक होगा। मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं अगर लोग वास्तव में स्टॉर्म एरिया 51 को लेकर बाते करेंगे। अमेरिकी वायु सेना ने इस साइट को लेकर कड़ी सुरक्षा रखी है। उन्होंने इस साइट और इसके आसपास जाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है।
जिद्दी भूतों की दिलचस्प कहानियां: आत्माओं की आवाज याद न रहे, इसलिए घोस्टबस्टरअपनाते हैं खास तरीका
एरिया 51 का इतिहास क्या है?
अगर एरिया 51 के इतिहास की बात करें तो 1950 के दशक में यहां U-2 जासूसी विमान का परीक्षण किया गया। इसके बाद B-2 स्टील्थ बॉम्बर की भी टेस्टिंग की गई। कुछ डॉक्युमेंट्स में कहा गया है कि यह आर्मी एयर कॉर्प के पायलटों के लिए अपनी हवाई तोपखाने के प्रेक्टिस करने की जगह है। एरिया 51 एयरबेस में लगभग 1500 कर्मचारियों के होने का संदेह है। कहा जाता है कि इन सभी को लास वेगास से लाया गया। अमेरिकी खोजी पत्रकार एनी जैकबसन ने एक बार बीबीसी को बताया था, एरिया 51 एक टेस्टिंग और ट्रेनिंग वाली जगह है। यहां पहले जासूसी विमानों की टेस्टिंग हुई, लेकिन अब खतरनाक ड्रोन्स की टेस्टिंग होती है।
एक हफ्ते बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही पति ने गर्भवती पत्नी के पेट में मारा तीर
एलियन की बात कितनी सही है?
एयरबेस को इतना ज्यादा गोपनीय रखा गया है कि इससे बहुत ज्यादा अफवाहों को बल मिलता है। इसे रोसवेल घटना से जोड़कर भी देखा जाता है। History.com के मुताबिक दुनिया में एलियन के अस्तित्व को रोसवेल घटना से जोड़कर देखा जाता है।
जुलाई 1947 में एक रैंचर को रहस्यमयी मलबा मिला। इसके बाद वहां कुछ सैनिक आए। तब खबरें चलीं थी कि न्यू मैक्सिको शहर में एक उड़न तश्तरी गिर गई। लेकिन कुछ ही दिनों में अमेरिका ने इस सभी अफवाहों का खंडन कर दिया और कहा कि ये कोई उड़न तश्तरी नहीं थी बल्कि अमेरिकी वायुसेना का एक गुब्बारा था। 1989 में रॉबर्ट लेजर नाम के एक व्यक्ति ने एरिया 51 में एलियन टेक्नोलॉजी पर काम करने का दावा किया। उसने मृत एलियंस की तस्वीरें देखने का भी दावा किया।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा
स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News