- Home
- Viral
- जिसे समझा जा रहा था कब्रों का लुटेरा वह निकला आम इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया- ऐसे दी गई थी दर्दनाक मौत
जिसे समझा जा रहा था कब्रों का लुटेरा वह निकला आम इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया- ऐसे दी गई थी दर्दनाक मौत
बीजिंग (Beijing). चीन (China) में 1300 साल पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, ये दुनिया का सबसे पुराना केस (World Oldest Murder Mystery) माना जा रहा है। इसमें वैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि हत्यारों ने लाश को छुपाने के लिए उसे पत्तों से ढका और फिर एक कब्रिस्तान में फेंक दिया था। व्यक्ति की लाश साल 2011 में मिली थी, जब वहां पर खुदाई शुरू हुई थी। जहां पर व्यक्ति का शव मिला उसका नाम शियांजी कब्रिस्तान है। कुछ साल पहले ही इसकी खोज हुई है। ये मर्डर मिस्ट्री इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि कब्रिस्तान में मिले कंकालों (Skeleton In The Grave)पर रिसर्च कर उनकी मौत की वजहों का पता लगाया जा रहा था। 1 नहीं 11 कब्र मिली थी...

पहले किसी डाकू का कंकाल माना जा रहा था
पीड़ित का कंकाल एक मकबरे के अंदर पाया गया था। शुरू में ये कहा गया कि ये कंकाल किसी डाकू का था, जो कब्र से सामान चुराते समय दुर्घटनावश मर गया था। टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने बताया था कि हो सकता है कि डकैती के वक्त उसकी मौत न हुई हो।
2002 में पता चला 11 कब्रों का रहस्य
इसी को लेकर कई दिनों से रिसर्च चल रही थी। साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002 में एक पाइपलाइन को लेकर काम कर रहे मजदूरों को इस कब्रिस्तान के बारे में पता चला। कब्रिस्तान की खुदाई की गई तो वहां साल 2009 में 11 कब्रो का पता चला था। इसे 2000 साल पहले हान राजवंश (206BC-220AD) के दौरान बनाया गया था।
व्यक्ति को दी गई थी दर्दनाक मौत
पहले यह अनुमान लगाया गया था कि कब्र को लूटने के दौरान इस व्यक्ति की मौत हुई होगी, लेकिन एक्सपर्ट ने बताया कि उसकी डेड बॉडी वहां नहीं था, जहां कब्र का सामान रखा था। एक्सपर्ट ने हड्डियों के जरिए पता लगाया कि उस व्यक्ति की मौत के साल का पता लगाया गया।
हत्यारे ने ही कब्र खोदकर शव को छुपाया
वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि उस आदमी की मौत शायद उसकी पसलियों पर चाकू से किए गए घाव से हुई हो। उसके दिल या फेफड़े में गहरे घाव किए गए हो। सिर के पीछे के निशान देखकर रिसर्चर्स ने भयानक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन निशानों से पता चलता है कि उस व्यक्ति पर हमला किया गया होगा। इसके बाद उसके शव को छुपाने के लिए यहां हत्यारे ने ही कब्र खोदी और इसे दफना दिया।
इसे दुनिया की सबसे पुरानी मर्डर मिस्ट्री माना जा रहा था और अब इसे सुलझाने का दावा किया गया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि पहले हमने जिसे डाकू माना वह कोई आम इंसान था। उसने कब्रों को नहीं लूटा, बल्कि उसे ही लूटकर कब्र में दफना दिया गया।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा
स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News