- Home
- Viral
- 9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा
9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा
इंग्लैंड. एक पिता को कोर्ट ने इसलिए सजा सुनाई, क्योंकि उसने अपनी बेटी की सही तरीके से देखभाल नहीं की। पिता पर आरोप लगा कि जानबूझकर उसने अपनी बेटी को बिगड़ने दिया। पिता अपनी 9 साल की बेटी को पॉर्न फिल्म देखने से मना नहीं करता था। इतना ही नहीं, 8 साल की उम्र में एक लड़के से संबंध बनाने के दौरान पकड़े जाने पर भी उसे नहीं रोका। ऐसी और भी कई घटनाएं थी, जिसके बाद कोर्ट ने 64 साल के पिता को सजा सुनाई। पूछताछ के दौरान पिता ने भी कबूल किया था कि वह अपने बच्चों की देखभाल करने में फेल साबित हुआ। दूसरे पक्ष का इसी का फायदा उठाया और कोर्ट के साथ पिता की पूरी कहानी बताई। पॉर्न वीडियो देखती थी 9 साल की बच्ची...

64 साल के पिता ने अपनी पत्नी की मौत के बाद दो बच्चों को अकेले पाला था। तब दोनों बच्चे छोटे थे। ग्लूसेस्टर क्राउन कोर्ट ने कहा कि पिता ने अपनी बच्ची को रोकने की कोशिश नहीं की। प्रॉसीक्यूटन ने कहा, पिता भी हर रोज अपने मोबाइल फोन पर पोर्नोग्राफी देखता था। इतना ही नहीं, बेटी को भी आईपैड दिया था, जिसपर वो पॉर्न देखती थी।
इतना ही नहीं, पिता पर आरोप लगा कि उसने अपनी बेटी को ऐसे व्यक्ति को पास छोड़ा, जिसके बारे में पहले से ही शक था वह बाल अपराधी हो सकता है। कोर्ट को बताया गया कि उसने अपनी बेटी को एक लड़के के साथ सामने के कमरे में पकड़ा था, जब वह सिर्फ 8 साल की थी, लेकिन उसने इसे लेकर कभी भी लड़की को नहीं रोका।
कोर्ट ने पिता पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिससे साल 2016-17 में दोनों बच्चों को परेशान हुई। चोट लगी। इसके बाद कई बार ऐसी घटनाएं हुईं, जहां पिता की जिम्मेदारी थी कि बेटी को रोके, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
दोनों बच्चों की स्थिति के बारे में पहली साल जून 2016 में पता चला, तब लड़के ने अपने पिता को बताया कि उसने 9 साल की छोटी सी उम्र में तीन बार संबंध बनाए। तब पिता ने सोशल एक्टिविस्ट और टीचर्स को खबर की। उसने महसूस किया कि वह बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रहा है। पुलिस ने 20 जुलाई 2017 को पिता को गिरफ्तार किया।
कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद पिता को 2 साल की जेल की सजा सुनाई। 32 रिहैबिलेशन एक्टिविटी में शामिल होने का आदेश दिया। इतना ही नहीं £ 120 का जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें...
कब्रिस्तान के बाहर कंकाल से खेलती महिला की तस्वीर देख डरे राहगीर, चश्मदीद ने बताई चौंकाने वाली कहानी
चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!
PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News