Netflix का पासवर्ड शेयर किया तो पकड़ लेगी पुलिस, जानें US के Weird Rules
- FB
- TW
- Linkdin
नेटफ्लिक्स के पासवर्ड शेयर करना आम बात है, लेकिन अमेरिका के टेनेसी में आप अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड किसी और से शेयर नहीं कर सकते हैं। बिजनेस इनसाइडर के एक आर्टिकल के मुताबिक, अवैध म्यूजिक स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने के लिए ये कानून बनाया गया है।
ड्रिंक करने वालों को ठंडी बीयर का शौक होता है, लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में गर्म बियर देने का रिवाज है। यहां नियम है कि जो बीयर बेची जा रही है, उसका टेंपरेचर कमरे के तापमान के बराबर होना चाहिए। यहां के लोगों को ठंडी बीयर का मजा शायद ही पता हो।
भारत में शादी से पहले आमतौर पर किसी बीमारी की जांच नहीं होती है। लेकिन अमेरिका के नेब्रास्का में अगर आपको Sexually transmitted diseases (STD) है तो आप शादी नहीं कर सकते हैं। नेब्रास्का कानून किसी भी तरह के यौन रोग से पीड़ित व्यक्ति को शादी करने से रोकता है।
भारत में कुत्ता-बिल्ली पालने को लेकर किसी तरह की कोई सख्ती नहीं है, लेकिन अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में अपनी बिल्ली या कुत्ते को दिन में एक बार से कम खाना खिलाना गैरकानूनी है। अगर आपने इसका पालन नहीं किया तो भारी जुर्माना भरना होगा। कानून के मुताबिक कुत्तों और बिल्लियों को भी दिन में तीन बार साफ पानी पिलाना जरूरी है।
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में बिंगो हॉल में शराब बेचने की सख्त मनाही है। इस कानून के मुताबिक, किसी भी कमरे में (जहां बिंगो गेम चल रहा हो) शराब का सेवन करना या बेचना गैरकानूनी है।
भारत में कई लोगों को चूहा पालने का शौक है, लेकिन अगर आप अमेरिका के मेंटाना में हैं तो चूहा नहीं पाल सकते हैं। चूहा पालना या बेचना कानून के खिलाफ है। ऐसी तभी किया जा सकता है जब आप उस चूहे का इस्तेमाल किसी सांप को पकड़ने के लिए कर रहे हो।
कभी कोई सब्जी बनाते वक्त इस बात का दबाव तो रहता है कि खाना स्वादिष्ट बने, लेकिन अगर कहीं पर ऐसा नियम हो कि स्वादिष्ट पनीर नहीं बना तो सजा मिलेगी तब क्या कहेंगे। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में पनीर को स्वादिष्ट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें..
Sex Toy देख भड़की मां, दोस्त को फोन कर पूछा- तुमने तो नहीं भेजा, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कपल्स को होटल में कमरा चाहिए तो पूरी करनी होगी अजीब शर्त...ऐसे हैं दुनिया के Weird laws
मौत के 2 साल बाद वापस आ गई दो जुड़वा बहनें! कपल ने बताई जन्म-मौत की पूरी मिस्ट्री