देश के लड़के संकट में हैं.. हंसो.. और हंसो, अच्छा है! फनी फोटो में देखिए वायरल मीम्स
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स हम सबका मनोरंजन करते हैं। कुछ बोलती तस्वीरें तो कुछ साइलेंट, हर तस्वीर कुछ कहती है। चाहे वह दुनिया के सबसे खुशहाल इंसान की तस्वीर हो या फिर लगातार हार से दुखी क्रिकेट फैन की। कोई आपको ये बताए कि देश के लड़के संकट में है तो कोई ये कहे कि सारा मनोरंजन बस यहीं तक था। नाना पाटेकर और हंसने को कहें, तो राजपाल ये पूछें की ऐसा क्यों हुआ। बहरहाल, आइए मीम्स और फनी फोटो के जरिए देखते है सोशल मीडिया पर कुछ चीजों पर लोगों का रिएक्शन क्या होता है।

भारतीय क्रिकेट टीम की लगातार दुर्दशा से प्रशंसक हैरान हैं और दुखी भी। पुराने खिलाड़ियों के जाने के बाद नए खिलाड़ी आ तो रहे, मगर उस दमखम से नहीं।
इस इंसान से सभी को सीखना चाहिए। बाल पक गए,मुंह के दांत झड़ गए, उम्र भी हो चली, मगर चेहरे की रौनक और खुशी जहरा भी गम का अहसास नहीं होने देती।
पहले देश संकट में होता था, अब कुछ लोग कहते हैं कि लड़के संकट में हैं। एक या दो लड़कों की जिम्मेदारी होती, तो संभालते भी। करोड़ों को तो सबको मिलकर संभालना होगा।
राजपाल यादव तो जब तब तमाम मीम्स और फनी फोटो में आ जाते हैं। कुछ न कुछ कहते ही रहते हैं, ऐसे में ये पूछना कि ऐसा कैसे हो सकता है, वाकई फनी है।
नाना पाटेकर साब अपने डायलॉग और एक्टिंग से मनोरंजन करते रहते हैँ। कई कॉमेडी फिल्मों के जरिए उनकी हंसाने वाली प्रतिभा भी सामने आई। यही तो वे यहां भी कह रहे, हंसो और हंसो। अच्छा है।
अब एफआईआर वाली कड़क मैडम के साथ कोई ऐसा हल्का-फुल्का कांस्टेबल होगा, तो वह अंग्रेजी तो क्या हिंदी में भी अटक जाएगा।
कोई सिर्फ ये भी जान ले कि गुंडागर्दी है तो चिंता की बात है। अब विशुद्ध गुंडगर्दी की बात कहकर सामने वाले को इतना भी क्या डराना भाई।
अब मनोरंजन लेना बस भी करो भाई। आज के लिए वायरल फनी मीम्स बस यहीं तक थे। शायद यही कहना चाह रहा है यह युवक।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News