- Home
- Viral
- हर महीने 82 लाख रु कमाने वाली इस महिला ने पिछले साल नहाया सिर्फ 37 बार, लोग करने लगे ऐसे-ऐसे सवाल
हर महीने 82 लाख रु कमाने वाली इस महिला ने पिछले साल नहाया सिर्फ 37 बार, लोग करने लगे ऐसे-ऐसे सवाल
ट्रेंडिंग डेस्क. कुछ लोग ठंड में ना नहाने के सौ बहाने देते हैं पर इस महिला ने तो हद ही कर दी। महिला ने दावा किया उसने पिछले एक साल में केवल 37 बार ही नहाया है। पेशे से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऐला के इस खुलासे से उनके फॉलोअर्स हैरान हैं और अब उनसे अजीबोगरीब सवाल भी कर रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें इस महिला की अजीबोगरीब कहानी।

ऐला बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर 1 लाख डॉलर ( तकरीबन 82 लाख रु) हर महीने कमा लेती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के अंत में उन्होंने अपने मोबाइल पर ट्रैकर देखा तो उन्हें पता चला कि उन्होंने केवल 37 बार ही नहाया है। इसपर एक यूजर ने हैरानी के साथ पूछा 'केवल 37 बार?' तो ऐला ने जवाब दिया 'हां, क्योंकि मैं अपनी स्किन के नेचुरल माइक्रोबायोम को ज्यादा नहीं छेड़ना चाहती।'
ऐला का ये पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'क्या तुम्हें खुद से बदबू नहीं आती थी?' इस पर ऐला ने जवाब दिया, 'नहीं, मैं जरूरी बॉडी पार्टस को वॉश कर लेती थी।' हालांकि, कई यूजर्स को उनकी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था। कुछ यूजर्स ऐला के पोस्ट पर मजेदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखने लगे कि एक ही हफ्ते न नहाने के बाद ऐला के पास से ऐसी बदबू आती होगी। सोचिए इन्होंने तो साल 2022 में सिर्फ 37 बार ही नहाया।
हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ऐला की बात से सहमत भी नजर आए। कुछ ने कहा कि हमारे शरीर को रोज नहलाने की जरूरत नहीं होती। आप जरूरी पार्ट्स को वॉश करके भी रह सकते हैं। वहीं ऐला ने इसपर आगे कहा कि ज्यादा नहाने से हमारी स्किन का नेचुरल बैरियर खराब हो सकता है, जिससे आगे चलकर कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : खीरा या ककड़ी को देखकर क्यों कांप जाती हैं बिल्लियां, जानें क्या है इस डर का कारण
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News