- Home
- Viral
- Taliban ने कहा, किसी पर हमला नहीं करेंगे, लेकिन शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाने की तस्वीर ने खोल दी पोल
Taliban ने कहा, किसी पर हमला नहीं करेंगे, लेकिन शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाने की तस्वीर ने खोल दी पोल
- FB
- TW
- Linkdin
तालिबान लड़ाके शवों को लगा रहे ठिकाने?- डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ तालिबान दुनिया से कह रहा है कि वह अपने दुश्मनों से बदला नहीं लेगा। दूसरी तरफ वह हत्याएं कर रहा है। शवों को सामूहिक कब्रों में ठिकाने लगा रहे हैं।
डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान अफगान सरकार, सैनिकों, नाटो, गैर सरकारी संगठनों और पत्रकारों को देशद्रोही मानता है। ग्लोबल रिस्क इंटरनेशनल के counter-terrorism and organised crime expert डेविड ओटो ने डेली स्टार को बताया, ये तालिबान की एक आतंकवादी रणनीति है, जो राज्य के सैनिकों में डर पैदा करने के लिए है।
डेविड ओटो ने कहा, अगर तालिबान अलग-थलग रहा तो यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए और भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उनके पास पैसा और हथियार दोनों पर है, जिससे वह अलकायदा जैसे आतंकवादी समूहों को मदद कर सकता है।
काबुल में ब्यूटी सैलून के बाहर लगी महिला मॉडल की तस्वीर पर पेंटिंग कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर बताती है कि आने वाले दिनों में तालिबान महिलाओं के साथ क्या कर सकता है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अराजकता फैल गई है। तालिबान के डर से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं तालिबानी लड़ाके उन्हें रोक रहे हैं। सड़कों पर चेकिंग कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के सभी प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है।
अफगानिस्तान में कब्जा करने के एक दिन बाद तालिबान लड़ाके मस्ती करते दिखे। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि वे पार्क में बच्चों की गाड़ी में बैठकर मजे कर रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालिबान सैनिक हाथों में हथियार लिए इलेक्ट्रिक कारों की सवारी कर रहे हैं।
FLASHBACK: जब जर्नलिस्ट के सवाल पर हंसने लगे तालिबान लड़ाके; महिलाओं के सवाल पर ऐसा होता है बर्ताव