- Home
- Viral
- चेहरे पर मौत का डर-ढका हुआ सिर, पर्दे के दूसरी तरफ दोस्त, यहां पढ़ाई के नियम जान पकड़ लेंगे सिर
चेहरे पर मौत का डर-ढका हुआ सिर, पर्दे के दूसरी तरफ दोस्त, यहां पढ़ाई के नियम जान पकड़ लेंगे सिर
काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो अफगानियों के भविष्य के बारे में बताती है। तस्वीर अफगानिस्तान में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों की है। कब्जे के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी में क्लासेज शुरू हुईं। लेकिन शुरुआत ऐसी कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्लास में लड़के-लड़कियों को अलग-अलग बैठाया गया था। इतना तक तो समझ में आता है। इससे आगे बढ़कर तालिबानियों ने इनके बीच में एक पर्दा भी डाल दिया। ऐसी हैं अफगानिस्तान की हैरान करने वाली तस्वीरें...

सभी लड़कियों के सिर ढके हुए थे
तस्वीर देखकर साफ हो रहा है कि तालिबान का राज आज चुका है। क्लास में बैठी सभी लड़कियों के सिर ढके हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर एक डर भी है। कलम उठाने की दहशत भी है। और इन सबके बीच वह पर्दा, जो क्लास को नहीं बांटता बल्कि तालिबान की सोच को जाहिर करता है।
तालिबान ने कब्जे के बाद कहा था कि वे लड़कियों को सभी अधिकार देंगे। उन्हें पढ़ने की और नौकरी करने की आजादी दी जाएगी। लेकिन सब कुछ शरिया कानून के तहत होगा। फोटो में दिख भी रहा है कि अफगान महिलाओं ने अबाया कपड़ा पहना है।
तालिबान ने कहा, यूनिवर्सिटी को अपनी सुविधाओं के आधार पर छात्राओं के लिए महिला शिक्षकों की भर्ती करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट होने चाहिए।
तालिबान ने ये भी आदेश दिया था कि महिलाओं को केवल महिलाएं ही पढ़ा सकती हैं। अगर जहां संभव न हो तो वहां कोई युवा पुरुष नहीं बल्कि बुजुर्गि व्यक्ति ही पढ़ाए।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को 5 मिनट पहले निकलना होगा
महिलाओं के लिए नियम और भी कठोर हैं। दोनों को अलग-अलग पढ़ने के अलावा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को पांच मिनट पहले ही अपनी पढ़ाई खत्म करनी होगी। ताकि उन्हें बाहर घुलने-मिलने से रोका जा सके।
तालिबान के एक मंत्री ने कहा, जब तक पुरुष बिल्डिंग से निकल न जाए, तब तक महिलाओं को अंदर ही इंतजार करना होगा। हमारे पास लड़कियों को अलग करने के लिए पर्याप्त महिला टीचर या क्लासेज नहीं है। लेकिन जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई
4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News