- Home
- Viral
- खुद को कंपनी की CEO बताने वाली लड़की निकली Escort, अमीर व्यक्ति के साथ होटल गई और ठगे 25 करोड़ रु
खुद को कंपनी की CEO बताने वाली लड़की निकली Escort, अमीर व्यक्ति के साथ होटल गई और ठगे 25 करोड़ रु
ब्रिटेन. यहां एक ऐसी एस्कॉर्ट (Escort) पकड़ी गई है, जो अमीरों को अपना शिकार बनाती थी। उनसे ठगी करती थी। ऑनलाइन ठगी कर खूब पैसा कमाया। अपनी खूबसूरती के बल पर अमीरों से कुछ भी करा लेती थी। कितना भी पैसा मांगती, सामने वाला दे देता। लेकिन उस एस्कॉर्ट के पापों का घड़ा भी भर गया। एक दिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। इसके बाद जांच हुई तो जो जानकारी सामने आई वह हैरान करने वाली थी। उसने एक अमीर व्यक्ति से 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। वह भी एक या दो मुलाकात के बाद। मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर एस्कॉर्ट ने ऐसा कैसे किया? जवाब देते हैं। बताते हैं कि आखिर कैसे वह अपनी खूबसूरती के चक्कर में अमीरों को फंसाती थी और उनसे सारे पैसे ठग लेती थी। Escort ने कैसे अमीर व्यक्ति से 25 करोड़ रुपए की ठगी की....?

महिला का नाम लुईस कैपलन (Louise Caplan) है। वह 34 साल की है। उसके सोशल मीडिया पर कई मीडिया प्रोफाइल है। अच्छी-अच्छी तस्वीरें लगा रखी हैं। इतना ही नहीं, खुद को फैशन डिजाइनर और एक कंपनी की सीईओ होने का दावा करती है।
लुईस कैपलन असल जिंदगी में कुछ और ही खेल करती थी। वह ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करती। फिर उन्हें किसी होटल या फिर किसी फ्लैट पर बुलाती। फिर उन्हें अपनी खूबसूरती के चक्कर में फांसती थी।
लुईस ने 68 साल के व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही किया। उसने एक बुजुर्ग अमीर को अपना शिकार चुना। सबसे पहले एक ऑनलाइन एजेंसी के जरिए बुकिंग हुई। इसके बाद उस बुजुर्ग आदमी से मिलने के लिए होटल में गई।
उसने 68 साल के व्यक्ति को अपना शिकार किया। एक ऑनलाइन एजेंसी के जरिए बुकिंग हुई। इसके बाद उससे मुलाकात की। इस दौरान उस व्यक्ति ने उसे करीब 10 करोड़ रुपए और कुछ गिफ्ट दिए। लेकिन महिला का लालच खत्म नहीं हुआ।
महिला ने उस व्यक्ति से कहा कि उसे दुबई (Dubai) और डबलिन (Dublin ) में बिजनेस के लिए करीब 25 करोड़ रुपए (£2.5 मिलियन) चाहिए। फिर दोनों के बीच ऐसी कुछ बात हुई कि वह व्यक्ति ये पैसा देने के लिए राजी हो गया। हालांकि द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जगहों पर महिला का कोई बिजनेस नहीं था।
वह व्यक्ति पैसे देने के लिए तो राजी हो गया, लेकिन उसे धोखाधड़ी का शक हुआ। इसलिए उसने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि महिला धोखेबाज है। वह बुजुर्ग अमीर व्यक्ति को धोखा दे रही थी। लुईस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया और उसे आयल्सबरी क्राउन कोर्ट (Aylesbury crown court) भेज दिया गया, जहां उसने दोषी ठहराया गया। फिलहाल उसे फिर से बुधवार को कोर्ट में पेश होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे लंबी सजा (7 साल) हो सकती है।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News