- Home
- Viral
- कौन है ये लड़की, मीटिंग में ट्रम्प का ध्यान भटकाने पुतिन अपने साथ लेकर आए थे, चौंकाने वाली है कहानी
कौन है ये लड़की, मीटिंग में ट्रम्प का ध्यान भटकाने पुतिन अपने साथ लेकर आए थे, चौंकाने वाली है कहानी
न्यूयॉर्क (New York). साल 2019 में ओसाका (Osaka) (जापान) में हुई जी 20 समिट (G20 Summit) तो आपको याद होगी। अब उस समित को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि समिट के दौरान जब पुतिन (Putin) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से मिलने के लिए आए थे तो अपने साथ एक खूबसूरत लड़की को लेकर आए थे। उनका मकसद ट्रम्प का ध्यान भटकाना था। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी (White House Press Secretary) स्टेफनी ग्रिशन (Stephanie Grishen) ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया। जानें कौन है वह खूबसूरत लड़की और क्या करती है...?

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन और ट्रम्प की एक तस्वीर में 36 साल की बॉम्बशेल श्यामला डारिया बोयर्सकाया (Daria Boyarskaya) भी देखी गई थीं। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने अपनी नई किताब "आई विल टेक योर क्वेश्चन नाउ" में कहा है कि रूस की सलाहकार फियोना हिल को बॉयर्सकाया की मौजूदगी पर शक था।
स्टेफनी ग्रिशम ने लिखा, जैसे ही बैठक शुरू हुई फियोना हिल झुक गईं और मुझसे पूछा कि क्या मैंने पुतिन की ट्रांसलेटर पर ध्यान दिया। जो लंबे बालों वाली एक बहुत ही आकर्षक लड़की थी। उसने बताया कि उसे शक है कि पुतिन ने उसे खास रूप से ट्रम्प को विचलित करने के लिए लाए हैं।
मीटिंग के दौरान बॉयर्सकाया के कपड़े भी चर्चा का विषय बने थे। हाई हिल्स के साथ टाइट कपड़ों ने भी लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेसकोव ने ग्रिशम के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति प्रशासन के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ट्रांसलेटर देता है। पुतिन खुद इस प्रोसेस में शामिल नहीं थे। हालांकि कुछ देर के बाद ही दिमित्री का झूठ पकड़ा गया।
कुछ देर बाद मीडिया में खबर आई कि पुतिन ने तीस साल पहले डेरिया को अपनी टीम में शामिल किया था। पुतिन ने 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक में बोयर्सकाया शामिल हुई थीं।
रिपोर्ट में बताया गया कि अक्टूबर 2018 में मास्को में अपने बॉस और तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के बीच एक बैठक के दौरान पुतिन के साथ भी दिखाई दी थीं।
बोयर्सकाया ने सेंट पीटर्सबर्ग स्कूल ऑफ कॉन्फ्रेंस इंटरप्रिटिंग एंड ट्रांसलेशन से ग्रेजुएशन किया है। वे शौकिया साल्सा डांसर हैं। ईस्ट2वेस्ट न्यूज के मुताबिक, उन्होंने मास्को में मम्बोग्रुप के साथ ट्रेनिंग ली है, जिसके कुछ वीडियो भी सामने आ चुके हैं। हालांकि अपनी पूर्व प्रेस सेक्रेटरी के दावों को ट्रम्प ने खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें.
मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News