- Home
- Entertainment
- TV
- कौन है 'BIGG BOSS 16' की यह कंटेस्टेंट, जिसके पास 2 साल से नहीं कोई काम, शो में बयां किया दर्द
कौन है 'BIGG BOSS 16' की यह कंटेस्टेंट, जिसके पास 2 साल से नहीं कोई काम, शो में बयां किया दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स को डायरेक्ट एंट्री दी गई है, जिनमें मिस इंडिया 2020 में रनरअप रह चुकीं मॉडल मान्या सिंह (Manya Singh) भी शामिल हैं। शो के दौरान उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' के पॉपुलर सॉन्ग 'तारीफां' पर डांस करते हुए एंट्री ली। चमकदार गाउन में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे पर भी ग्लो नजर आ रहा था। लेकिन वे अपने दिल में कितने दर्द लिए शो में पहुंची हैं, इसका खुलासा भी उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के सामने किया। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए मान्या ने क्या कुछ बताया और सलमान खान ने उनसे क्या कहा...

सलमान खान के सामने मान्या सिंह ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया में रनरअप रहने के बावजूद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला। मान्या ने बताया कि उन्हें सिर्फ उनकी त्वचा के रंग और कुछ अन्य फैक्टर्स के चलते रिजेक्ट किया गया।
बकौल मान्या, "लोगों को लगता है मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है। पर ऐसा नहीं होता। मेरे पास दो साल तक कोई काम नहीं था।"
मान्या ने आगे कहा, "मुझे कभी मेरी स्किन के रंग की वजह से तो कभी किसी और कारण से बोला गया कि तुम्हे काम नहीं मिल सकता।"
सभी जानते हैं कि मान्या ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं और मान्या की मानें तो मिस इंडिया की रनरअप रहने के बाद भी उनके पिता ऑटो ही चलाते हैं और उनकी मां मां लोकल ट्रेन में सफ़र करती हैं।
इस दौरान मान्या ने यह भी बताया कि वे अभी भी ऑटो-रिक्शा की सवारी ही करती हैं और जब भी कहीं जाना होता है तो अपने पापा से वहां छोड़ने की रिक्वेस्ट करती हैं।
उन्होंने यह खुलासा भी किया कि मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें 6 साल लंबा संघर्ष करना पड़ा था। मान्या के मुताबिक़, उनके पैरेंट्स नहीं चाहते कि उन्हें जिम्मेदारियों का बोझ महसूस हो, इसलिए वे अब भी साधारण जिंदगी जीते हैं।
मान्या की कहानी सुनने के बाद सलमान खान ने उनकी सराहना की और कहा कि उन्हें अच्छा काम मिलेगा। घर के अंदर जाने से पहले मान्या ने सलमान खान को रैम्प वॉक भी सिखाई।
और पढ़ें...
God Father: चिरंजीवी की फिल्म में फीस को लेकर भड़क गए थे सलमान खान, मेकर्स को कहा था- दफा हो जाओ
BOX OFFICE पर PS1 की धुआंधार कमाई, दो दिन में ही बॉलीवुड की सिर्फ 3 फिल्मों को छोड़ सबको पछाड़ा
देश के 9 सबसे महंगे सिनेमा हॉल, एक टिकट की कीमत इतनी कि पूरा परिवार फिल्म देख आए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।