- Home
- Entertianment
- TV
- नेहा धूपिया के पति संग रोमांस करती दिखी TV की संस्कारी बहू, कभी किया Kiss तो कभी जमकर दिए बोल्ड सीन
नेहा धूपिया के पति संग रोमांस करती दिखी TV की संस्कारी बहू, कभी किया Kiss तो कभी जमकर दिए बोल्ड सीन
- FB
- TW
- Linkdin
अंगद बेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गाने से जुड़े दो फोटो शेयर किए हैं। इनमें अंगद और हिना खान एक दूसरे को पकड़ कर Kiss करने के लिए बढ़ते नजर आए थे। हिना और अंगद की रोमांटिक केमेस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है।
इससे पहले हिना फिल्म 'हैक्ड' में बेहद बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। स्क्रीन पर इस तरह के सीन्स करने पर हिना ने एक इंटरव्यू में कहा था- कुछ चीजें स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक फिल्मों में जरूरी हो गई हैं। हालांकि, उस पर हमारी लिमिटेशन क्या होगी, ये हम पर डिपेंड करता है।
हिना खान के मुताबिक, मुझसे जितना हो सका मैंने उतना एक्सपोज किया। मुझे लगता है कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड और आज कल की फिल्मों में जब एक्शन दिखा सकते हैं तो रोमांस भी दिखाना चाहिए। आज के दौर में स्क्रीन पर Kiss दिखाना पड़ता है, क्योंकि लोग वही देखना चाहते हैं।
रियल लाइफ में हिना खान रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। हिना और रॉकी एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। उस शो में रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे, जबकि हिना अक्षरा का लीड रोल निभा रही थीं। रॉकी हिना के काम के प्रति समर्पण को देखकर फिदा हो गए थे।
हिना खान जब 2017 में टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 11 का हिस्सा बनी थीं तब शो के दौरान ही उन्होंने रॉकी के साथ रिश्ते की बात को पहली बार पब्लिकली कबूल किया था। कपल को डेट करते हुए 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में इनके फैंस अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधे हुए देखना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान रॉकी जायसवाल ने हिना खान से शादी को लेकर बात की थी।
रॉकी जायसवाल ने कहा था- मैं और हिना लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। हम दोनों ने शादी से पहले ही वो सब चीजें एक-दूजे के साथ देख लीं, जो लोगों की जिंदगी में शादी के बाद आती हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो जल्दबादी में शादी तो कर लेते हैं लेकिन उनके जीवन में वो खुशी नहीं आ पाती। ऐसी शादी का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
रॉकी ने कहा कि शादी करने में कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन इस समय हम अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। यही वजह है कि मेरे दिल में फिलहाल हिना खान के साथ शादी करने का अभी कोई इरादा नहीं है। शादी के लिए तो अभी लंबी उम्र पड़ी है। हिना खान के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात करते हुए रॉकी जायसवाल ने कहा कि वो दोनों एक-दूजे से कुछ भी नहीं छुपाते। यही वजह है कि उनका रिश्ता लंबे समय से चल रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान ने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथिया', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो (छोटा रोल) किया था। 2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में