- Home
- Entertianment
- TV
- Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो
Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो
- FB
- TW
- Linkdin
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित रैना अब फिल्मों में भी नजर आते हैं। उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है। दरअसल, उन्होंने फिल्मों की वजह से ही इस शो को छोड़ दिया था। दरअसल, इस शो की शूटिंग के लिए उन्हें रोजाना 12 घंटे देने पड़ते थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग करते वक्त वे सीरियल के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे और आखिरकार उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
जम्मू के रहने वाले मोहित महाभारत और सम्राट अशोक जैसे सीरियल में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहित बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे लेकिन वे पढ़ने में काफी अच्छे थे इसलिए उनके मां-पिता चाहते थे कि वो सीए बनें। मोहित की हाइट और पर्सनालिटी काफी अच्छी है।
उन्होंने ग्रेसिम मिस्टर इंडिया 2005 में पार्टिसिपेट किया था। वो टॉप 5 कंटेस्टेंट में चुने गए थे। 21 साल का होने पर उन्होंने अपने पेरेंट्स से एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। उनके पेरेंट्स ने साफ मना कर दिया था।
मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था- एक दिन जब मैं सोकर उठा तो घर के बाहर मेरे कई सारे रिलेटिव्स आए हुए थे। मुझे लगा शायद कोई फंक्शन है, जिसे मैं भूल गया हूं। लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वो सारे रिश्तेदार मुझे समझाने के लिए आए हैं। लेकिन मैं अपनी टिकट करवा चुका था। इसलिए मैंने किसी की नहीं सुनी और मुंबई आ गया।
मोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो अंतरिक्ष से की थी। लेकिन उन्हें पहचान महादेव से ही मिली। अच्छी पर्सनैलिटी की वजह से उन्हें 'महादेव' का रोल ऑफर हुआ लेकिन उस समय मोहित का वजन 107 किलो था। मेकर्स ने मोहित को वजन घटाने के लिए कहा।
मोहित ने कड़ी मेहनत के बाद 30 किलो वजन कम किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- महादेव के कैरेक्टर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता था। शूटिंग खत्म करने के बाद मैं 15 मिनट मेडिटेशन करता था तब जाकर महादेव के कैरेक्टर से बाहर आ पाता था।
मोहित ने 'महादेव' में बेहतरीन काम किया है। देखते ही देखते वे टीवी के सबसे महंगे एक्टर में से एक बन गए थे। वे एक दिन का एक लाख रुपए चार्ज करते हैं। फिर उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी और उन्होंने शो छोड़ कर फिल्मों पर फोकस किया।
मोहित फिलहाल फिल्म और वेब सीरीज में बिजी हैं। वे उरी, गुड न्यूज, मिस्टर सीरियल किलर, शिद्दत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्मों के अलावा वे वेब सीरीज काफिर, भौकाल और ए वायरल वेडिंग में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक