- Home
- Entertianment
- TV
- 55 की उम्र में भी कुंवारे है सलमान खान, अपनी जिंदगी की इकलौती रिलेशनशिप पर अब जाकर किया खुलासा
55 की उम्र में भी कुंवारे है सलमान खान, अपनी जिंदगी की इकलौती रिलेशनशिप पर अब जाकर किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि सलमान खान 55 साल की उम्र में भी कुंवारे है। फैन्स अभी भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जोड़ा गया, लेकिन किसी के साथ उनकी रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया।
सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान अपनी रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा- बिग बॉस ही मेरी लाइफ की इकलौती ऐसी रिलेशनशिप है, जो इतने लंबे समय से टिकी हुई है।
उन्होंने कहा कि बिग बॉस और मुझमें एक समानता है कि हम दोनों ही शादीशुदा नहीं हैं, इसलिए हम आज भी खुद को बॉस मान सकते हैं वो भी बिना किसी की दखलंदाजी के।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फीस को लेकर भी बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- मेकर्स से हमेशा कहता रहता हूं कि मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और उन्हें मेरी फीस बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए लेकिन वो मेरी एक नहीं सुनते।
सलमान खान मजाकिया अंदाज में आगे कहा- मैं दुआ करता हूं कि एक दिन ऐसा आए जब चैनल वाले मुझसे कहें कि हम तुम्हारी फीस बढ़ा देंगे और मैं कहूंगा नहीं रहने दीजिए...क्या आपको लगता है कि ऐसा सच में संभव होगा।
बिग बॉस 15 के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया- इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ सर्वाइवल किट मिलेगी। अब तक बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा नहीं की है जो इसमें नजर आने वाले हैं।
गुरुवार को आयोजित प्रेस मीट में देवोलीना भट्टाचार्य और आरती सिंह ने 4 सदस्यों के नामों से पर्दा उठाया। ये 4 लोग है टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, शमिता शेट्टी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट।
वैसे, आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के हिसाब से शो में शामिल होने के लिए करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन, अकासा सिंह, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान नाम भी सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
ये भी पढ़े- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे
ये भी पढ़े- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी @ 27: इतने साल पहले ऐसी दिखती थी शिल्पा शेट्टी, अक्षय-सैफ का लुक भी था शॉकिंग