- Home
- Entertianment
- TV
- Shocking: 27 साल के करियर और परिवार को छोड़ सन्यासी बनी TV एक्ट्रेस, बताया क्यों उठाया ऐसा कदम
Shocking: 27 साल के करियर और परिवार को छोड़ सन्यासी बनी TV एक्ट्रेस, बताया क्यों उठाया ऐसा कदम
- FB
- TW
- Linkdin
नुपुर अलंकार की भगवा कपड़ों में वायरल फोटोज देख लोग हैरान है। पहले तो लगा कि वह अपने किसी किरदार के गेटअप में है। फिर जब हकीकत सामने आई तो सभी शॉक्ड रह गए। खबरों की मानें तो उन्होंने सन्यास ले लिया है। उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ दिया और सारी सांसारिक इच्छाओं को त्याग दिया है।
एक इंटरव्यू के दौरान नुपुर अलंकार ने कहा- मैंने फरवरी में ही सन्यास लिया था। मैं तीर्थयात्राओं में बिजी हूं और जरूरतमंदों की मदद करने में खुद को समर्पित कर रही हूं। मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और इसलिए यही समय सही समझा और खुद को पूरी तरह से इसके लिए समर्पित कर दिया।
नुपुर ने आगे कहा- मैंने CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में काम किया, जहां मैंने हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया। इसने मुझे मेरे गुरु और एक अन्य गुरु उपचारक यानी मासटर हीलर के संपर्क हुआ, जिसने मेरे जीवन की पूरी दिशा ही बदल दी। उन्होंने मुंबई छोड़ दिया और हिमालय पर रहती है।
उन्होंने कहा- यह रियल में एक बड़ा कदम है। हिमालय पर रहने से मेरी आध्यात्मिक जर्नी को गति मिलेगी। मैंने अपनी जर्नी और थोड़ी बहुत जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना मुंबई वाला फ्लैट किराए पर दे दिया है।
एक्ट्रेस से सन्यासी बनी नुपुर अलंकार ने कहा- मैं एक्टिंग को इस नहीं कर रही हूं। मेरी लाइफ में अब ड्रामा की कोई जरूरत नहीं है। मैं अब असल में उन चीजों के साथ काम कर रही हूं, जिन्हें पर पर्दे पर जिया करते थे। उन्होंने कहा- 2020 में जब मेरी मां का निधन हुआ तब मुझे लगा कि अब मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं है।
उन्होंने सन्यास लेने में देरी पर अफसोस जताते हुए कहा- मेरे सन्यास लेने में देरी हो गई क्योंकि मेरे बहनोई (कौशल अग्रवाल) अफगानिस्तान में फंस गए थे जब तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कहा कि अब ने सभी बंधनों से मुक्त हो गई यहां तक पति अलंकार श्रीवास्तव से भी, जिनसे उन्होंने 2002 में शादी की थी।
नुपुर अकंकार ने बताया- मुझे पति से पूछने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि वे जानते थे कि मैं कहा जा रही है। क्योंकि इस बारे में मैं उनके पहले ही बात कर चुकी थी। उन्होंने मुझे फ्री कर दिया और उनकी फैमिली ने भी मेरे फैसला का साथ दिया।
शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटीयां और तंत्र जैसे 157 टीवी शो और राजा जी, सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नुपुर आज खुद को आजाद महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं- जब मैं शोबिज का हिस्सा थी, तो मुझे पॉपुलैरिटी और सफलता की चिंता थी। आज, मैं शांति से हूं। मैं जमीन पर सोती हूं और एक ही समय खाती हूं।
ये भी पढ़ें
8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी अकेले आमिर खान ने वसूली फीस, इन्हें मिले इतने
वो एक्टर जिसने 17 बार 'कृष्ण' बन रचा इतिहास, लोग असल में मानने लगे थे भगवान, करते थे पूजा
लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन
Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट
15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी
29 साल पहले TV की इस राधा को पूजते थे लोग, श्रीकृष्ण की इस एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हैरान सभी