- Home
- Religion
- Spiritual
- देवी भागवत में बताए गए हैं ये 5 उपाय, नवरात्रि में इन्हें करने से पूरी हो सकती हैं आपकी हर इच्छा
देवी भागवत में बताए गए हैं ये 5 उपाय, नवरात्रि में इन्हें करने से पूरी हो सकती हैं आपकी हर इच्छा
| Published : Oct 21 2020, 09:34 AM IST
देवी भागवत में बताए गए हैं ये 5 उपाय, नवरात्रि में इन्हें करने से पूरी हो सकती हैं आपकी हर इच्छा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
1. देवी भागवत के अनुसार, माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां नित्य ही संपत्ति और विद्या का वास रहता है।
25
2. वेद पाठ के साथ यदि कर्पूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी को स्नान करवाया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही सफलता मिलती है।
35
3. देवी के लिए रत्नाभूषणों का दान करने पर भक्त निश्चित ही धन-संपदा प्राप्त करता है, वह अनेक प्रकार की विशेष संपत्तियों का स्वामी होता है।
45
4. द्राक्षा (दाख) के रस से यदि माता जगदंबिका को स्नान करवाया जाए तो भक्तों पर देवी की कृपा बनी रहती है।
55
5. इसी प्रकार यदि देवी को दूध से स्नान करवाया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।