- Home
- Religion
- Spiritual
- कालसर्प दोष के उपाय करने का सही समय है श्राद्ध पक्ष, करें इन 7 में से कोई 1 उपाय
कालसर्प दोष के उपाय करने का सही समय है श्राद्ध पक्ष, करें इन 7 में से कोई 1 उपाय
| Published : Sep 03 2020, 01:28 PM IST
कालसर्प दोष के उपाय करने का सही समय है श्राद्ध पक्ष, करें इन 7 में से कोई 1 उपाय
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
1. सर्वपितृ अमावस्या (17 सितंबर) पर जल से शिवलिंग का अभिषेक करें व शांति पाठ भी करें।
27
2. श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी तिथि (16 सितंबर) को उपवास रखें और चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा नदी में बहाएं।
37
3. श्राद्ध पक्ष में किसी भी दिन अष्टधातु या कांसे से बना नाग शिवलिंग पर चढ़ाएं व काल सर्प दोष के निवारण के लिए प्रार्थना करें।
47
4. सर्वपितृ अमावस्या पर विधि-विधान से नवनाग स्त्रोत का पाठ करें या किसी योग्य पंडित से करवाएं।
57
5. श्राद्ध पक्ष में रोज किसी पवित्र नदी में स्नान करें और जरूरतमंदों को आवश्यक चीजों का दान करें।
67
6. श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन सर्प सूक्त का पाठ करें और शिवलिंग के साथ नागदेवता की भी पूजा करें।
77
7. श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर किसी योग्य पंडित से कालसर्प दोष निवारण के लिए पूजा करवाएं।