- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपीः खुद पर गोली चलवाने वाले BJP सांसद के बेटे का नया खुलासा, पत्नी करती थी टॉर्चर-खाने में देती है नशा
यूपीः खुद पर गोली चलवाने वाले BJP सांसद के बेटे का नया खुलासा, पत्नी करती थी टॉर्चर-खाने में देती है नशा
लखनऊ (Uttar Pradesh) । मोहनलाजगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष द्वारा कथित खुद पर गोली चलवाने मामले में नया मोड़ आ गया है। सांसद के बेटे आयुष ने वीडियो जारी कर रहा है कि मेरी पत्नी ने मुझे हनीट्रैप के जरिए फंसाया और फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इतना ही नहीं मैंने खुद पर गोली नहीं चलवाई है। मुझे मारने की कोशिश की गई है। मेरी पत्नी पहले भी मेरे खाना में नशा देती थी।

यह है पूरा मामला
बताते चले कि मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र में दो मार्च की रात 2:10 बजे भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी। बाद में आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि आयुष अभी फरार है।
लखनऊ में आकर करेगा सरेंडर
आयुष का मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें उसने कहा है कि मैं गोली चलवाने का रिस्क नहीं ले सकता था। वह लखनऊ आकर खुद को सरेंडर करेगा। लेकिन, पुलिस अंकिता (पत्नी) से भी पूछताछ करे। जरूरत हो तो आमने-सामने बैठाकर दोनों से पूछताछ की जाए।
अंकिता के प्यार में था पागल
आयुष ने वीडियो में कहा कि 7 महीने पहले मेरी अंकिता सिंह से मुलाकात हुई थी। मैं उसके प्यार में पागल था। उसके शादी का दबाव बनाया तो मैं घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। रेलवे के पटरी पर बैठकर अंकिता ने मुझसे वीडियो कॉल करवाया और कहा कि बोलो मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।
अंकिता ने अभी अपने पति को तलाक नहीं दिया
आयुष ने कहा कि अंकिता ने शादी के बाद कभी मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं लगाया और आज वह खुद को सांसद की बहू के तौर पर खुद को मीडिया के सामने पेश कर रही है।
अंकिता का सामने लाया असली चेहरा
मीडिया अंकिता के गांव बहराइच में हुजूरपुर जाकर वहां पता करे, उसके कारनामे के बारे में। उसने कई शादियां की थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से शादी कर चुकी है और अभी तक तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा कि जब तक मेरे पास पैसे थे तब तक मैंने अंकिता और उसके घर वालों को पेट पाला है। जब पैसे हुए खत्म तो अंकिता ने अपना रूप दिखाया।
(फोटो में आयुष का साला)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।