- Home
- Viral
- रबर-सा लचीला है 13 साल की इस बच्ची का शरीर, लैपटॉप चलाने से लेकर होमवर्क बनाना है दाएं पैर का खेल
रबर-सा लचीला है 13 साल की इस बच्ची का शरीर, लैपटॉप चलाने से लेकर होमवर्क बनाना है दाएं पैर का खेल
- FB
- TW
- Linkdin
13 साल की रॉक्सी को सुपर फ्लेक्सिबल बॉडी की वजह से जाना जाता है। वो अपनी बॉडी को किसी भी तरह से फोल्ड कर लेती हैं। यहां तक कि ये अपना होमवर्क भी दाएं पैर से बना लेती हैं।
खुद को और लचीला बनाने के लिए रॉक्सी हर हफ्ते 15 घंटे खुद को ट्रेनिंग देती हैं। उस दौरान वो अपने डेली वर्क पैरों से भी कर लेती हैं। तस्वीर में पैर से लैपटॉप चलाती दिख रही रॉक्सी।
रॉक्सी अपनी प्रैक्टिस के दौरान ही पढाई भी कर लेती हैं। वो कहती है कि स्ट्रेचिंग के दौरान उनकी पढाई कुछ ऐसे हो जाया करती है।
रॉक्सी का सपना है कि वो दुनिया की सबसे लचीली लड़की के रूप में अपनी पहचान बनाए।
सोशल मीडिया पर रॉक्सी के कई फॉलोवर्स हैं। सभी उनके टैलेंट को देख हैरान रह जाते हैं।
13 साल की रॉक्सी के पेरेंट्स भी शुरुआत में नहीं जानते थे कि उनकी बेटी के अंदर ऐसा टैलेंट है।
रॉक्सी का कहना है कि उसे सीधे बैठना बिलकुल अच्छा नहीं लगता। जब मौका मिलता है, तब वो अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देती है।
इस रबर सी लचीली बच्ची की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है। लोग उसके टैलेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं।