- Home
- Viral
- अचानक चोरी होने लगे मोहल्ले की आंटियों के अंडरगार्मेंट्स, सीसीटीवी में देखा, तार से उतार ले भागा बूढ़ा
अचानक चोरी होने लगे मोहल्ले की आंटियों के अंडरगार्मेंट्स, सीसीटीवी में देखा, तार से उतार ले भागा बूढ़ा
| Published : Feb 21 2020, 03:02 PM IST
अचानक चोरी होने लगे मोहल्ले की आंटियों के अंडरगार्मेंट्स, सीसीटीवी में देखा, तार से उतार ले भागा बूढ़ा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
मेलाका के केलेमक एरिया में बीते साल नवंबर से अचानक घरों के बाहर या आंगन में टंगे महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चोरी हो रहे थे।
29
किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है? कौन है जो घर में घुसकर किसी और चीज को नीं, बल्कि अंडरगार्मेंट्स चुरा रहा है।
39
18 फरवरी को यहां रहने वाली एक महिला ने जब बाहर सूखने को दिए कपड़े उतारे, तो उसमें उसकी बेटी और उसके अंडरगारमेंट्स नहीं थे।
49
महिला ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने का फैसला किया। जब उसने रात का क्लिप देखा तो हैरान रह गई।
59
रात को लगभग 51 साल का एक बुजुर्ग घर की चारदीवारी कूदकर अंदर आया। उसने तार से और कुछ नहीं उठाया। सिर्फ अंडरगारमेंट्स उठाए और भाग गया।
69
महिला ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर शख्स को पकड़ लिया। जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो सभी हैरान हो गए।
79
शख्स के घर से पुलिस को 40 से ज्यादा अंडरगारमेंट्स मिले। इसमें करीब 10 पैंटीज थी और 30 ब्रा।
89
शख्स चुराए अंडरगारमेंट्स को तकिये को पहना देता था। इसके बाद रात को वो उन तकियों के साथ ही सोता था।
99
पुलिस ने शख्स को अरेस्ट किया। जब उसका टेस्ट किया गया तो शख्स ड्रग्स पॉजिटिव निकला। रात को ड्रग्स लेकर वो तकिए के साथ सोता था।