तो असलियत में ऐसी दिखती है 'कोरोना', इस तारीख को हुआ था जन्म, फ्रॉक पहनी आई नजर
| Published : Mar 19 2020, 10:29 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 02:07 PM IST
तो असलियत में ऐसी दिखती है 'कोरोना', इस तारीख को हुआ था जन्म, फ्रॉक पहनी आई नजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
115
कोरोना कुमारी के इस आधार कार्ड की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, वास्तव में किसी लड़की की है या इसे महज मजाक-मस्ती में शेयर किया जा रहा है, उसकी जानकारी नहीं है। कार्ड में लड़की का आधार नंबर भी मेंशन है।
215
सुहागरात पर दुल्हन के खांसते ही ऐसा हो गया दूल्हे का मुंह।
315
अब जरा चीन के राष्ट्रपति का रिएक्शन भी पढ़ लें।
415
सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़े और भी कई फनी मीम्स शेयर किये जा रहे हैं। वायरल हुई इस तस्वीर में कोरोना को लेकर मांगलिक कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा है। इसमें ना सिर्फ शादी के पैटर्न में डिटेल्स है, बल्कि ये भी लिखा है कि कोरोना का अंतिम संस्कार किस दिन होगा? ये मजेदार तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है।
515
पब्लिक प्लेस पर छींकते ही लोगों का ऐसा रिएक्शन।
615
लोगों ने कोरोना का कहर कुछ ऐसे शेयर किया।
715
कोरोना के कारण घर से बाहर नहीं जाने के बीच ऐसा रिएक्शन।
815
कोरोना के कारण स्कूल-कॉलेज बंद, लेकिन जब ऑफिस में नहीं मिली छुट्टी तो....
915
बॉडी की इम्यून सिस्टम भी कोरोना से मजाक करने से बाज नहीं आ रहे।
1015
पब्लिक प्लेसेस पर सैनिटाइजर की जरुरत कुछ ऐसे बताई जा रही।
1115
मास्क लगाने का नया अंदाज भी देखें।
1215
एमडीएच के चाचाजी के ऊपर भी जमकर मीम्स बन रहे हैं।
1315
सैनिटाइजर को लेकर भी कोरोना की कई तरह की शिकायतें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
1415
लड़कियों को प्रपोज करने का नया तरीका वायरल।
1515
वायरस अपनी शक्तियों के गलत इस्तेमाल से परेशान होकर कुछ ऐसे शिकायत करता दिखा।