- Home
- Viral
- प्याज के छिलके नहीं, ये है जिंदा जानवरों की खींची हुई खाल, सीक्रेट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दिल दहलाने वाला मंजर
प्याज के छिलके नहीं, ये है जिंदा जानवरों की खींची हुई खाल, सीक्रेट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दिल दहलाने वाला मंजर
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई तस्वीरों में हजारों-हजारों की संख्या में मरी हुई लोमड़ियां नजर आई। इन्हें इनके फर के लिए मारा गया। ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल ने इसका सीक्रेट वीडियो बनाकर जारी किया है।
फुटेज में एक ही जगह पर हजारों मरे हुए जानवरों की बॉडी पड़ी हुई थी। इसमें लोमड़ियां और रकून डॉग्स की बॉडी शामिल है। सभी की चमड़ी उधेड़ी हुई थी।
इसके बाद इन बॉडीज को एक ट्रक में भरकर ले जाया गया। ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल ने एशिया के एक फर फार्म में ये वीडियो बनाया। बताया जा रहा है कि यहां बनने वाले फर को इसके बाद यूके में बेचा जाता है।
सीक्रेट वीडियो में फैक्ट्री के अंदर का वीभत्स नजारा भी दिखाया गया। इसमें एक शख्स रकून डॉग को लोहे की रॉड से पीटता नजर आया।
कुत्ते को तब तक मारा गया जब तक उसके मुंह से खून ना निकल आया। इन फुटेज में जिन्दा तड़पते इन जानवरों की खाल खींचते हुए लोग नजर आए।
जिस फार्म में इन जानवरों को रखा जाता है, उसकी हालत बेहद खराब थी। छोटे-छोटे पिंजरों में इन्हें ठूसकर रखा जाता है। अंदर काफी गंदगी होती है और ये जानवर उसमें हिल भी नहीं पाते हैं।
ऐसी जगह रहने के कारण कई जानवरों की हालत पहले ही खराब हो जाती है। कई बेहद कमजोर दिखाई दे रहे थे। ऐसे में इन्हें मारने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है।
जब लोमड़ियां एक साल की हो जाती हैं तो इनके सिर रॉड से लगातार प्रहार किया जाता है। ताकि वो मर जाए। लेकिन रॉड से मारने पर ये जानवर दर्द से तड़पते हैं। उनकी मौत नहीं होती।
फर फार्म से सामने आया ये वीडियो वाकई डराने वाला है। लोमड़ियों को छोटे-छोटे पिंजरों में रखा जाता है। जिंदा इनकी खाल खींची जाती है।
इस वीडियो को ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के इन्वेस्टिगेटर्स ने बनाया है। उन्होंने सीक्रेट कैमरा की मदद से ये वीडियो बनाया।
जिन पिंजरों में इन लोमड़ियों को रखा गया था वो बेहद छोटे थे और उसके अंदर काफी गंदगी थी। जानवरों को खाना भी नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से कुछ पिंजरे में ही की पॉटी खाते नजर आए।
कुछ लोमड़ियों को जिन्दा ही काटा गया और उनके फर को बेरहमी से खींचा गया।
इस फुटेज के सामने आने के बाद टीवी वाइल्डलाइफ प्रेजेंटर और कैम्पेनर क्रिस पैखम ने कहा कि फर इंडस्ट्री का ऐसा क्रूर चेहरा देख उनकी रूह कांप गई है। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है।
वहीं इस फुटेज पर शैडो सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर एन्वायरन्मेंट, फ़ूड एंड रूरल अफेयर, ल्यूक पोलार्ड का कहना है कि इस इन्वेस्टिगेशन में जो कुछ सामने आया है, वो दिल दहलाने वाला है। इसकी जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।