- Home
- Viral
- ब्रेस्ट कैंसर ने बना दिया हड्डियों का ढांचा, मौत से 18 घंटे पहले बनी सुहागन, फिर तोड़ दिया दम
ब्रेस्ट कैंसर ने बना दिया हड्डियों का ढांचा, मौत से 18 घंटे पहले बनी सुहागन, फिर तोड़ दिया दम
| Published : Mar 03 2020, 04:00 PM IST / Updated: Mar 03 2020, 04:03 PM IST
ब्रेस्ट कैंसर ने बना दिया हड्डियों का ढांचा, मौत से 18 घंटे पहले बनी सुहागन, फिर तोड़ दिया दम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
हॉस्पिटल में भर्ती हीथर गंभीर हालत में। साथ में उसका पति डेविड, जिससे उसने मौत के ठीक 18 घंटे पहले हॉस्पिटल के बेड पर ही शादी की।
210
डेविड के साथ हीथर की एक खुशनुमा तस्वीर। तब हीथर पूरी तरह स्वस्थ थी। किसे पता था कि वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की शिकार हो जाएगी।
310
बीमारी की आखिरी अवस्था में हीथर अपने पति पति डेविड के साथ। कीमियोथेरेपी की वजह से उसके खूबसूरत बाल नहीं रहे, लेकिन दोनों के बीच प्रेम पहले की तरह ही बना रहा।
410
दुल्हन की ड्रेस में सजी हीथर हॉस्पिटल के बेड पर अपनी एक परिचित महिला के साथ।
510
हॉस्पिटल के बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगे रहने की स्थिति में ही हीथर ने डेविड से शादी की। उसे शादी की बधाई देने के लिए कुछ छोटे बच्चे भी आए।
610
हॉस्पिटल के बेड पर ही हुई उसकी शादी में उसके कुछ परिचित लोग और रिलेटिव भी आए। उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है, पर दिल में जो गम है, उसे भी समझना किसी के लिए मुश्किल नहीं।
710
हीथर और डेविड एक साथ एन्जॉय करते हुए। तब हीथर पूरी तरह स्वस्थ थी।
810
डेविड और हीथर की खुशहाल पलों की एक तस्वीर। लोग इन्हें परफेक्ट जोड़ी कहते थे।
910
शादी के बाद हीथर की एक परिचित महिला हाथ में शैम्पेन का गिलास लिए। सबों को पता था कि वह ज्यादा समय तक नहीं जी पाएगी, लेकिन पल भर की खुशी भी मायने रखती है।
1010
शादी के बाद हीथर को फिर से हॉस्पिटल के कपड़े पहना दिए गए। उसकी शादी में आई एक महिला ने उसके हाथ थाम रखे हैं।