- Home
- Viral
- अब सड़कों से आवारा कुत्ते चुराकर खा रहे चीन के लोग, दुनिया को कोरोना बांट सजा रहे 'मौत का मार्केट'
अब सड़कों से आवारा कुत्ते चुराकर खा रहे चीन के लोग, दुनिया को कोरोना बांट सजा रहे 'मौत का मार्केट'
- FB
- TW
- Linkdin
युलिन से इस महीने एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सभी को चीन के प्रति और ज्यादा गुस्से से भर दिया। इसमें युलिन के मार्केट में अभी भी बिक रहे कुत्तों की बॉडीज दिखाई दी।
चीन से ये वीडियो तब सामने आया है जब युलिन में डॉग मीट फेस्ट को कुछ समय बाकी है। चीन के युलिन में ननचाओ मार्केट में डॉग मीट फेस्ट लगता है। लेकिन इस बार इस फेस्ट पर रोक लगाई गई है।
पिछले महीने ही चीन ने कुछ जानवरों के मांस को खाने पर बैन लगाया था। इसमें कुत्ते का मांस भी शामिल था।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें खुलेआम कुत्ते का मांस बेचा दिखाया जा रहा है।
हाल ही में एक्टिविस्ट्स ने युलिन से 10 कुत्ते के बच्चे को बचाया। ये सभी बच्चे काटे जाने के लिए रखे गए थे।
इसके बाद एक्टिविट्स ने युलिन के मार्केट का निरिक्षण किया। वहां उन्होंने देखा कि अभी भी पिंजरों में कुत्ते भरे पड़े हैं। ये सभी काटे जाने के लिए तैयार थे।
जब एक्टिविस्ट्स ने उनसे इन कुत्तों के बारे में पूछा तो वो इन्हें फ्री में देने के लिए तैयार हो गए।
ये सब देखने के बाद एक्टिविट्स ने सेंट्रल गवर्नमेंट को मैसेज कर हालात के बारे में बताया। जिसके बाद वहां रेड पड़ी और सभी कुत्तों को बचा लिया गया।
बता दें कि युलिन डॉग फेस्ट चीन का सबसे विवादित फेस्ट है। इसमें खुलेआम कुत्तों का मांस बेचा जाता है।
चीन में अब जब कुत्ते के मांस पर रोक लगा दी गई है, तब कई जगहों पर इन्हें चोरी कर खाया जा रहा है। पिछले दिनों चीन से एक वीडियो सामने आया था, जहां कुत्ते को चुराकर ले जाते लोग कैमरे में कैद हुए थे।
ये तस्वीर 2016 की है, जब चीन में कुत्तों के मांस पर रोक नहीं थी। तब बाकायदा एक फेस्ट में इसका मांस सर्व किया जाता था।
इस फेस्ट में कई तरह के कुत्तों का मांस बेचा जाता था। इसमें घर के पालतू कुत्तों को भी चुराकर बेचा जाता था।
युलिन में एक वेंडर कुत्तों को बेचने के लिए इन्तजार करते हुए। अब कोरोना के कारण चीन ने नाटक के तौर पर मांस पर बैन तो लगा दिया है लेकिन असलियत अब दुनिया के सामने आ चुकी है।