- Home
- Viral
- 24 कैरेट सोने से बने आलीशान महल में रहते हैं ट्रंप, तीसरी बीवी के साथ खरीदा सपनों का आशियाना
24 कैरेट सोने से बने आलीशान महल में रहते हैं ट्रंप, तीसरी बीवी के साथ खरीदा सपनों का आशियाना
हटके डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान वो अहमदाबाद और आगरा दौरे पर रहेंगे। भारत में उनके आगमन को लेकर तैयारियां चरम पर है। भारत सरकार ट्रंप को किसी तरह की कमी नहीं होना देना चाहती। शायद इसके पीछे है ट्रंप का हर बेस्ट चीज का इस्तेमाल करना। बात अगर ट्रंप के घर की करें, तो उसकी तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने शौक़ीन हैं। सोने और हीरे से सजे उनके घर में इस्तेमाल हर चीज बेस्ट है। कई बार इस घर में वो अपनी वाइफ और बेटे के साथ रहने आते हैं।
110

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया ट्रंप का पेंटहाउस दुनियाभर में अपनी सजावट के लिए जाना जाता है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है।
210
इस आलिशान महल की दीवारों पर मार्बल में सोने और हीरे की नक्काशी की गई है।
310
साथ ही बंगले में रखे सारे शो पीस भी बेहद कीमती हैं और दुनिया के अलग-अलग देशों से मंगवाए गए हैं।
410
ट्रंप ने कमरों में बेहद खूबसूरत झूमर भी टांग रखे हैं।
510
यहां तक की किचन में रखे बर्तन भी बेहद कीमती हैं।
610
ट्रंप के इस महल की छतों पर कलाकारी का अलग ही नमूना देखने को मिलता है।
710
इस महल में एक कमरा मेलिनिया का ऑफिस है। इसमें रखी हर चीज इम्पोर्टेड है। ट्रंप ने अपनी वाइफ की पसंद-नापसंद का भी खासा ध्यान रखा है।
810
इस महल के एक कोने में ट्रंप और मेलिनिया के साथ उनके बेटे बैरोन की कई तस्वीरें रखी गई हैं।
910
मेलिनिया के लिए ट्रंप ने कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन रखा है।
1010
इस पेंटहाउस को डिजाइन करने वाले एंजेलो डोंघिअ ने ट्रंप की पसंद-नापसंद का खासा ध्यान रखा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos