- Home
- Viral
- पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने निकाला चाकू, फिर तेजधार हथियार से काट दिया प्राइवेट पार्ट
पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने निकाला चाकू, फिर तेजधार हथियार से काट दिया प्राइवेट पार्ट
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस ने 29 साल की बोयिनाडा चांचुआंग को बैंककॉक से गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने 58 साल के पिता पर शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता 10 साल की उम्र से उनका शारिरिक शोषण करते आए हैं।
बोयिनाडा ने कहा कि जिस रात ये हादसा हुआ उस रात वे पहली बार सुकून की नींद सोंईं।
बोयिनाडा चांचुआंग कहती हैं कि जो बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और ऐसे अपराधियों को सजा देनी चाहिए।
पुलिस ने उन्हें खून लगे हुए चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
बोयिनाडा की मां ने पुलिस को बताया कि 3 साल की उम्र से बोयिनाडा अपने पिता कासेम बुनयाचोन की देखभाल करती थीं।
मां के कहा कि उनका पति हिंसक था। और उसने उनकी बेटी बोयिनाडा को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया है।
बोयिनाडा ने चाकू को सुपरमार्केट के एक डस्टबिन में फेंक दिया था जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं।