- Home
- Viral
- ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा G-स्पॉट, सेक्स से जुड़े इस जादुई शब्द को लेकर शेयर हुए मजेदार मीम्स
ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा G-स्पॉट, सेक्स से जुड़े इस जादुई शब्द को लेकर शेयर हुए मजेदार मीम्स
हटके डेस्क: दुनिया में जहां इस वक्त कोरोना सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर जब-तब कुछ ऐसी चीजें ट्रेंड करने लगती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। कभी छुटकी का बदला तो कभी कुछ। लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए कई टॉपिक्स ट्रेंड करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर शनिवार देर शाम अचानक G-स्पॉट ट्रेंड करने लगा। इसके बाद लोगों ने कई तरह के मजेदार मीम्स शेयर किये। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि इस्तांबुल के कुछ साइंटिस्ट्स ने कहा कि नए शोध में ये पता चला है कि महिलाओं में G-स्पॉट जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। आपको बता दें कि G-स्पॉट वो जगह मानी जाती है, जिससे महिलाओं को चरमसुख यानी ऑर्गेज्म का अहसास होता है। बीते 70 साल से लोग G-स्पॉट की थियोरी में विश्वास करते आए हैं। लेकिन अब नए शोध के बाद अचानक से इस बात को झूठा करार दिया गया। जिसके बाद ये ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा।

70 साल से लोग G-स्पॉट की थियोरी में विश्वास करते आ रहे हैं। लेकिन साइंटिस्ट्स का अब कहना है कि ये थियोरी गलत है। उन्होंने नए शोध में 17 महिलाओं को शामिल किया, जिनके ऊपर शोध के बाद ये दावा किया गया कि महिलाओं की बॉडी में ऐसी कोई ख़ास जगह नहीं होती है जो उन्हें चरमसुख तक पहुंचने में मदद करती है।
बता दें कि 1950 में जर्मन गायनकोलॉजिस्ट एर्न्स्ट ग्राफेनबर्ग ने G-स्पॉट के बारे में लोगों को बताया था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में एक ऐसा स्पॉट होता है, जो सेक्स के दौरान उनके ऑर्गेज्म में हेल्प करती है। गायनकोलॉजिस्ट के नाम पर ही इसका नाम G-स्पॉट रखा गया था। इसपर लंबे समय से बहस चलती आई है। लेकिन अब इस नए शोध के बाद लोगों ने ट्वीटर पर इसे लेकर जमकर पोस्ट किया।
शनिवार को अचानक देर शाम जब ये रिसर्च सामने आई, तब ट्विटर पर #gspot ट्रेंड करने लगा। इसे देख लोग हैरान रह गए। इंडियंस ने इसे लेकर कई तरह के मीम्स शेयर किये।
इसमें राहुल गांधी को भी लपेटा गया। कुछ इस अंदाज में G-स्पॉट ढूंढते नजर आए राहुल गांधी।
वहीं कुछ लोगों ने इस टॉपिक पर काफी इंट्रेस्ट दिखाया।
तो बाबू भैया ने भी इसपर चुटकी ली।
कुछ लोगों ने इसके ट्रेंड करने को लेकर लोगों को ठरकी भी बता दिया।
वहीं कई लोग इससे सदमे में भी नजर आए।
इसके ट्रेंड करने पर सिंगल लोगों का दर्द कुछ ऐसे छलका।
कई लोगों ने तो ऐसे मीम्स भी शेयर किये जिसमें ये लिखा था कि ये आसानी से मिलता ही नहीं है।
वहीं जिन लोगों को इसका मतलब ही नहीं पता था, उन्हें गूगल पर सर्च करने का सुझाव भी दिया गया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News