- Home
- Viral
- प्लास्टिक की गुड़िया से हुआ शख्स को प्यार, हीरे की अंगूठी पहना की सगाई, मुंह दिखाई में दिया iPhone 12
प्लास्टिक की गुड़िया से हुआ शख्स को प्यार, हीरे की अंगूठी पहना की सगाई, मुंह दिखाई में दिया iPhone 12
हटके डेस्क: प्यार अंधा होता है। ये आपने कई बार सुना होगा। प्यार में लोग उम्र और जातपात अब नहीं देखते। कई देशों में अब सेम सेक्स रिलेशनशिप को भी मंजूरी मिल गई है। लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे प्यार हुआ है प्लास्टिक की गुड़िया से। जी हां, इस शख्स का दिल एक सेक्स डॉल पर आ गया। उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए ख़रीदा था लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये उसके जीवन का सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस डॉल से ही सगाई कर ली। इसकी प्रेम कहानी वैलेंटाइन वीक से पहले चर्चा में है...

ये मामला होंग-कोंग से सामने आया। यहां रहने वाले 36 साल के शाई टियानरोंग ने किसी लड़की के प्यार में पड़ने की जगह एक डॉल से शादी का फैसला किया है। शख्स ने इस डॉल से ही सगाई कर ली है।
शाई ने अपनी नई नवेली मंगेतर को सगाई के बाद कई महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। इसमें आईफोन 12 से लेकर महंगे कपड़े और कई जोड़ी महंगे जूते-चप्पल शामिल है।
इस सेक्स डॉल से शाई इतना प्यार करता है कि उसने आजतक डॉल को किस तक नहीं किया है। उसे लगता है कि किस करने से उसकी स्क्रीन खराब हो जाएगी।
शाई अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। उन्हें कई साल पहले से ही डॉल्स में काफी दिलचस्पी थी। जब वो 26 के थे, तभी उन्हें स्टोर में एक डॉल पसंद आ गई थी लेकिन उस वक्त कीमत ज्यादा होने की वजह से वो उसे खरीद नहीं पाए थे।
बाद में शाई ने ऑनलाइन सेक्स डॉल सर्च कर अपने बजट के हिसाब से एक डॉल खरीद ली। इस डॉल के साथ रहते हुए वो इतने कम्फर्टेबल हो गए कि उसी से सगाई कर ली।
शाई के मुताबिक़ डॉल के साथ सगाई और शादी किसी लड़की से करने से ज्यादा आसान है। डॉल ना सिर्फ उसकी जरूरतें पूरी करती है बल्कि उसे समझती भी है। साथ ही ये डॉल उससे लड़ाई नहीं करती।
उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए ख़रीदा था लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये उसके जीवन का सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस डॉल से ही सगाई कर ली।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News