- Home
- Viral
- आज से पहले इतनी नजदीक से नहीं देखी होगी मौत, 6 तस्वीरों में देखें सेकंड-दर-सेकंड कैसे उड़े शिकार के चीथड़े
आज से पहले इतनी नजदीक से नहीं देखी होगी मौत, 6 तस्वीरों में देखें सेकंड-दर-सेकंड कैसे उड़े शिकार के चीथड़े
- FB
- TW
- Linkdin
शिकार की ये खूबसूरत तस्वीरें साउथ अफ्रीका से सामने आई है। यहां जोहान्सबर्ग के रहने वाले 36 साल के चाड कोकिंग ने एक शेर और हाइना के बीच हुई लड़ाई को कैमरे में कैद किया। शिकार के ये पल काफी दिलचस्प थे क्यूंकि हाइना भी हार मानने को तैयार नहीं था।
शिकार की ये खूबसूरत तस्वीरें टांडा तुला सफारी कैम्प की है ,इनमें एक शेर को सहज करता नजर आया।
शेर ने पूरी ताकत के साथ हाइना के ऊपर अटैक किया। विशालकाय शेर ने हाइना के गले पर वार किया। उसे नीचे पटक दिया और पूरी ताकत से उसपर हावी हो गया।
गले पर हुए वार के बाद हाइना के पास बचने का कोई जरिया नहीं था। खून की धार बह गई थी और हाइना ने वहीं दम तोड़ दिया।
इसके बाद शेर ने अपने शिकार को छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़ दिया। 36 साल के इस फोटोग्राफर ने जिस बारीकी से इन लम्हों को कैमरे में कैद किया है वो वाकई काबिले तारीफ है।
हाइना असहाय सा अपनी मौत के पल गिनता नजर आया। शेर ने अपनी ताकत और फुर्ती से पलभर में उसे ढेर कर दिया।
सोशल मीडिया पर लोग इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे अब तक का शिकार का सबसे बेस्ट कैप्चर बताया। लोग फोटोग्राफर और जिंदगी के प्रति जंग के इन पलों की काफी तारीफ कर रहे हैं।