जब रेलवे स्टेशन पर इस अंदाज में नजर आए थे 'मोदी', PM के इन अवतारों ने उड़ा दिए लोगों के होश
हटके डेस्क: आज भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 70 बरस के हो गए। 17 सितंबर 1950 में जन्में मोदी ने देश में प्रधानमंत्री के तौर पर जो प्रसिद्धि पाई, वो कई को नसीब नहीं होती। उनके बात करने का तरीका, उनसे प्रभावित लोगों पर उनकी छाप काफी गहरी है। चर्चा ना सिर्फ मोदीजी की होती है बल्कि सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के हमशक्लों की भी खूब चर्चा रहती है। सबसे बड़ी बात कि भारत में इनके एक-दो नहीं, बल्कि पांच हमशक्ल है। इनकी तस्वीरें देख कोई भी धोखा जा जाएगा। आज मोदीजी के बर्थडे पर हम आपको इन्हीं डुप्लिकेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। एक नजर में इन्हें देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे।

सोशल मीडिया पर जब ये तस्वीर वायरल हुई, तो सब हैरान रह गए। इसमें मोदी जी कंधे पर बैग टांगे स्टेशन पर खड़े नजर आए। आंखों पर चश्मा चढ़ाए अपने मोबाइल में देखते इस शख्स की किसी ने तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया।
लेकिन आपको बता दें कि ये नरेंद्र मोदी नहीं थे। इस शख्स की पहचान केरल के कन्नूर में रहने वाले रामचंद्रन के तौर पर हुई। ये बेंगलुरु में रहते हैं और जब ये तस्वीर खींची गई तब वो पेनूर स्टेशन पर ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। पहली नजर में कोई भी इन्हें देख मोदी ही समझ लेगा।
इंटरनेट पर मोदी जी की ऑटो चलाने वाली तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। पहली बार में कई लोग कन्फ्यूज हो गए थे। इस तस्वीर के साथ कई फेक खबरें भी वायरल हुई। लेकिन बाद में साफ़ हुआ कि ये मोदीजी के हमशक्ल की तस्वीर है।
तस्वीर में दिख रहा शख्स असल में तेलंगाना के अदिलाबाद जिले में रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर है। इसकी शख्स नरेंद्र मोदी से काफी ज्यादा मिलती जुलती है। इस कारण इसकी काफी चर्चा है।
बात अगर मोदीजी के हमशक्लों की करें और उसमें बिजनेसमैन विकास महंते का नाम ना आए,ऐसा कैसे हो सकता है?उनकी शक्ल मोदीजी से इतनी ज्यादा मिलती है कि बाहर कई बार लोग उन्हें मोदी-मोदी कहकर ही बुलाने लगते हैं।
विकास ने अपने मोदी के हमशक्ल होने का काफी फायदा भी उठाया। उन्होंने मोदी का गांव नाम की फिल्म में काम किया है। इसके अलावा शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी उन्होंने एक रोल किया है। विकास इंडिया गॉट टैलेंट में भी दिखाई दे चुके हैं।
इस लिस्ट में यूपी के अभिनन्दन पाठक को भला कैसे भूला जा सकता है। वो ना सिर्फ मोदीजी जैसे दिखते हैं, बल्कि 2015 में उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए कैंपेन भी किया था।
उस दौरान अभिनंदन 170 किलोमीटर साइकिल से दिल्ली गए थे। साथ ही पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी के बीजेपी के लिए प्रचार किया था।
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं जगदीश भाटिया। मोदी जी से इनका चेहरा काफी हद तक मिलता है।
जगदीश जहां जाते हैं, लोग इन्हें मोदी समझ इनके साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगते हैं। ये भी मोदीजी के ही स्टाइल में कपड़े पहनते हैं और गेटअप मोदीजी जैसा ही रखते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News