- Home
- Viral
- भारत से 32 सौ km दूर फैली जानलेवा बीमारी, चीन का दावा- कोरोना से भी लाख गुणा ज्यादा मचाएगा तबाही
भारत से 32 सौ km दूर फैली जानलेवा बीमारी, चीन का दावा- कोरोना से भी लाख गुणा ज्यादा मचाएगा तबाही
हटके डेस्क: 2020 अभी और क्या- क्या दिखाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस साल की शुरुआत ही हादसे के साथ हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जंगल तबाह हो गए। फिर सामने आया कोरोना। अब तो हालत ऐसे हैं कि साल के 6 महीने बीतने के बाद लोग इस साल के खत्म होने का इन्तजार कर रहे हैं। कोरोना की वजह से दुनिया के कई देश लाशों के ढेर में बदल गए हैं। अभी तक इस जानलेवा बीमारी का कोई वैक्सीन नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ऐसा हो जाएगा। लेकिन इस बीच चीन के मंगोलिया से एक और प्लेग की खबर सामने आई। अभी लोग इससे उबर ही रहे थे कि खबर है कि कज़ाकस्तान में न्यूमोनिया जैसी एक बीमारी फ़ैल गई है। चीन का कहना है कि ये बीमारी कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। चीन के इस खुलासे के बाद दुनिया के लोगों में हड़कंप मच गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
चाइनीज ऑफिशियल्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कज़ाकस्तान में एक अजीबोगरीब न्यूमोनिया की तरह की बीमारी फैली है। इस बीमारी में कोविड 19 से भी ज्यादा तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं।
चीनी एम्बेसी के वेबसाइट के मुताबिक, कज़ाकस्तान में अतिरौ और अक्टोब प्रांत में बीते महीने इस बीमारी के कारण कई लोगों की मौत हो गई।
वहीं कज़ाकस्तान हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी की चपेट ेमिन अभी तक 32 हजार लोग आ चुके हैं, जिनमें मात्र 7 दिन में 450 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
चीनी एम्बेसी का कहना है कि साल के पहले 6 महीनों में इस बीमारी से कुल 1772 लोग मारे गए थे। इनमें से पिछले महीने ही 628 की मौत की खबर है। मरने वालों में कई लोग चीन के नागरिक बताए जा रहे हैं।
अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस बीमारी की शुरुआत कैसे हुई और इसके फैलने का कारण क्या है? लेकिन ये तेजी से बढ़ रहा है।
चीन का दावा है कि ये कोरोना से भी कई गुना ज्यादा तेजी से फ़ैल रहा है और इसमें मौत की दर काफी ज्यादा है।
कज़ाकस्तान सरकार इस बीमारी के बारे में पता करने के लिए टीम का गठन कर चुकी है, जो लगातार इसपर नजर रख रहे हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि अभी तक कुछ भी नहीं पता चल पाया है।
कज़ाकस्तान में हर दिन फिलहाल 300 लोग इस नयी बीमारी की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वहीं जून के बाद इन मामलों में बढ़त आई है।
बता दें कि कज़ाकस्तान में कोरोना पहले ही तबाही मचा रही है। यहां अभी तक कोविड 19 के कारण 53 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में अब ये नई महामारी देश के साथ दुनिया के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।