- Home
- Viral
- पाकिस्तान में दो शौहरों में बीवी का बंटवारा, दूसरे पति ने कहा- तुम्हें परेशान नहीं देख सकता, 1 साल बाद लौट आना
पाकिस्तान में दो शौहरों में बीवी का बंटवारा, दूसरे पति ने कहा- तुम्हें परेशान नहीं देख सकता, 1 साल बाद लौट आना
| Published : Mar 12 2020, 03:39 PM IST
पाकिस्तान में दो शौहरों में बीवी का बंटवारा, दूसरे पति ने कहा- तुम्हें परेशान नहीं देख सकता, 1 साल बाद लौट आना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
लाहौर में हुए इस अजीबोगरीब समझौते की हर तरफ चर्चा हो रही है। लाहौर के रायविंद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लेकर ये एग्रीमेंट किया है।
210
महिला के वर्तमान पति और पूर्व पति के बीच ये समझौता हुआ है।
310
इसमें पहले पति ने उसे पूर्व पति के पास भेज दिया, वो भी एक साल के लिए।
410
एग्रीमेंट के मुताबिक, महिला एक साल तक पूर्व पति के साथ रहेगी। ताकि वो अपने बच्चों की परवरिश कर सके।
510
महिला का उसके पूर्व पति से चार बच्चे हैं। महिला के वर्तमान पति ने कहा कि उसकी बीवी अपने बच्चों के कारण परेशान रहती थी। इसलिए उसने ऐसा एग्रीमेंट किया।
610
महिला अभी वर्तमान पति के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में एग्रीमेंट में ये शर्त भी रखी गई है कि पहला पति कभी भी उससे मिल सकता है।
710
एग्रीमेंट में पूर्व पति का भी बयान दर्ज करवाया गया है। पूर्व पति ने अपने बयान में लिखा है कि वो महिला और उसके बच्चों का ख्याल रखेगा।
810
पाकिस्तानी मीडिया में अभी ये खबर काफी चर्चित है।
910
दुनिया में शायद ऐसा पहला मामला है, जिसमें इस तरह का समझौता किया गया।
1010
अपनी पत्नी की ख़ुशी के लिए शौहर द्वारा उसे पूर्व पति के पास भेजने का ये पहला मामला है।